{"_id":"6903cf7ad1b6a12d010574ec","slug":"334-lakh-quintals-of-millet-procured-in-grain-markets-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-127810-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: अनाज मंडियों में 3.34 लाख क्विंटल बाजरे की हुई खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jhajjar-Bahadurgarh News: अनाज मंडियों में 3.34 लाख क्विंटल बाजरे की हुई खरीद
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        30jjrp24- झज्जर। शहर की अनाज मंडी में किसानों द्वारा लाया गया धान। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                झज्जर। जिले की अनाज मंडियों में पीआर धान की आवक में तेजी आई है। अब बाजरे की बजाय धान ज्यादा लाया जा रहा है। अनाज मंडियों में किसानों की तरफ से लाया गया बाजरा लगभग खरीदा जा चुका है। बचे हुए बाजरे की खरीद जारी है। प्राइवेट खरीदारों की तरफ से बाजरे की खरीद के साथ उठान भी किया जा रहा है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
जिले की अनाज मंडियों में गुरुवार को 341 किसानों के पीआर धान के गेट पास काटे गए हैं। 16234.5 क्विंटल धान की आवक ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज की गई है। वहीं, जिले में अब तक 48 किसानों की 2314 क्विंटल धान की खरीद की गई है। अनाज मंडियाें में धान की प्राइवेट खरीद व उठान भी जारी है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अब तक 12468 किसानों के गेट पास काटे गए हैं जिनकी 351352.9 क्विंटल बाजरे की आवक ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज की गई है। वहीं, जिले में अब तक 12080 किसानों की 334425.4 क्विंटल बाजरे की प्राइवेट खरीद की गई। वहीं, प्राइवेट खरीदार बाजरे का उठान भी कर रहे हैं।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
झज्जर अनाज मंडी में वीरवार को 1509 मशीन का 500 क्विंटल धान 2900 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। 1509 हाथ का 500 क्विंटल धान 3200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। 1718 हाथ का 1000 क्विंटल धान 3400 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया।
वहीं, 1121 हाथ का 3500 क्विंटल धान 3900 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। मातनहेल अनाज मंडी में 1509 मशीन व हाथ का 200 क्विंटल धान पहुंचा जिसमें से हाथ का 3100 रुपये प्रति क्विंटल और मशीन का 2700 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। इसके अलावा 1121 हाथ का 1500 क्विंटल धान 3950 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। वहीं, 1718 हाथ का 500 क्विंटल धान 3450 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
जिले की अनाज मंडियों में गुरुवार को 341 किसानों के पीआर धान के गेट पास काटे गए हैं। 16234.5 क्विंटल धान की आवक ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज की गई है। वहीं, जिले में अब तक 48 किसानों की 2314 क्विंटल धान की खरीद की गई है। अनाज मंडियाें में धान की प्राइवेट खरीद व उठान भी जारी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            अब तक 12468 किसानों के गेट पास काटे गए हैं जिनकी 351352.9 क्विंटल बाजरे की आवक ई-खरीद पोर्टल पर दर्ज की गई है। वहीं, जिले में अब तक 12080 किसानों की 334425.4 क्विंटल बाजरे की प्राइवेट खरीद की गई। वहीं, प्राइवेट खरीदार बाजरे का उठान भी कर रहे हैं।
झज्जर अनाज मंडी में वीरवार को 1509 मशीन का 500 क्विंटल धान 2900 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। 1509 हाथ का 500 क्विंटल धान 3200 रुपये प्रति क्विंटल बिका। 1718 हाथ का 1000 क्विंटल धान 3400 से 3500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया।
वहीं, 1121 हाथ का 3500 क्विंटल धान 3900 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। मातनहेल अनाज मंडी में 1509 मशीन व हाथ का 200 क्विंटल धान पहुंचा जिसमें से हाथ का 3100 रुपये प्रति क्विंटल और मशीन का 2700 से 2850 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। इसके अलावा 1121 हाथ का 1500 क्विंटल धान 3950 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया। वहीं, 1718 हाथ का 500 क्विंटल धान 3450 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया।
