Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
Minister Dr. Arvind Sharma said in Jhajjar – the sweetness of Haryana has been divided in Bihar, NDA government will be formed once again
{"_id":"690433e1bbba77cd5e0be0b4","slug":"video-minister-dr-arvind-sharma-said-in-jhajjar-the-sweetness-of-haryana-has-been-divided-in-bihar-nda-government-will-be-formed-once-again-2025-10-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा बोले- बिहार में बंट चुकी है हरियाणा की मिठास, एक बार फिर बनेगी एनडीए की सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में मंत्री डॉ. अरविन्द शर्मा बोले- बिहार में बंट चुकी है हरियाणा की मिठास, एक बार फिर बनेगी एनडीए की सरकार
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने दावा किया है कि हरियाणा की तरह अब बिहार में भी एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा की मिठास अब बिहार में बंट चुकी है और वहां भी एनडीए की जीत तय है। डॉ. शर्मा शुक्रवार को झज्जर में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
यहां उन्होंने महर्षि दयानंद स्टेडियम से शुरू हुई रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात में भाजपा के नेतृत्व में विकास की गूंज सुनाई दी, वैसे ही अब बिहार में भी भाजपा के कार्यों का असर दिखेगा। राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी को कुछ भी कहने की आदत है, लेकिन मोदी के मुकाबले कांग्रेस कहीं नहीं ठहरती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के लिए मर-मिटने वाले नेताओं में मोदी अग्रणी हैं।
उनके नेतृत्व में भारत विकसित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. शर्मा ने कहा कि धारा 370 और 35A को हटाना सरदार पटेल का सपना था, जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया। पटेल देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं।
मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों पर चलकर एकजुट भारत के निर्माण में अपना योगदान दें। इस मौके पर हरियाणा में खाद की किल्लत को लेकर हो रही परेशानी के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। खाद के रैक लगने में थोड़ी देरी हो जाती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि खाद की किल्लत है। सभी किसानों की खाद की परेशानी को दूर किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।