{"_id":"69038e00c0f759054e0ad457","slug":"video-kanpur-a-delhi-cricketer-and-a-punjab-wrestler-were-arrested-in-a-fraud-case-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"कानपुर: ठगी के मामले में दिल्ली का क्रिकेटर और पंजाब का रेसलर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कानपुर: ठगी के मामले में दिल्ली का क्रिकेटर और पंजाब का रेसलर गिरफ्तार
आईपीएल की तैयारी कर रहे दिल्ली के क्रिकेटर विवेक शर्मा और पंजाब के रेसलर अनुज तोमर को क्राइम ब्रांच ने गुजैनी के सुनील कुमार खन्ना से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 1,35,669 रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से थार कार, मोबाइल, लैपटॉप, क्रिकेट किट, महंगे बैट और कई लग्जरी वस्तुएं बरामद हुई हैं। विवेक बीटेक और अनुज तोमर एमबीए किए हैं। दोनों कोविड संक्रमण से पहले सिंगापुर में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्य कर रहे थे। आरोपियाें ने अपने तीसरे साथी के संग मिलकर अब तक 35 लोगों से ठगी की है।
गुजैनी निवासी सुनील कुमार खन्ना ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच के साइबर सेल प्रभारी शिव कुमार शर्मा और उनकी टीम ने खाते से ट्रांजेक्शन, मोबाइल डाटा और अन्य दस्तावेजों की मदद से जांच की। टीम ने मोहाली से अनुज तोमर और दिल्ली से विवेक शर्मा को गिरफ्तार किया। डीसीपी क्राइम अतुल कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपी ठगी के लिए खुद को बैंक अधिकारी या क्रेडिट कार्ड विभाग का प्रतिनिधि बताकर संपर्क करते थे। यह ऑनलाइन और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म से लोगों की डिटेल हासिल करते थे। इन्होंने गुजैनी निवासी सुनील कुमार खन्ना से क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसी देकर ठगी की थी। साइबर सेल के प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि विवेक शर्मा और अनुज तोमर को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।