{"_id":"6903391f7becc0bdb20881b8","slug":"video-hamirpur-communist-party-distributed-pamphlets-to-create-awareness-among-people-against-us-tariffs-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बांटे पर्चे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: कम्युनिस्ट पार्टी ने अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए बांटे पर्चे
कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी हमीरपुर ने अमेरिकी ट्रंप टैरिफ के खिलाफ हमीरपुर बाजार में लोगों को जागरूक करने के लिए पर्चे बांटे। पर्चे बांटने के बाद डीसी अमरजीत सिंह के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के उत्पादों पर सबसे अधिक 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी हमीरपुर के सचिव प्रताप राणा ने बताया कि देश से अमेरिका के लिए कृषि उत्पाद, मछली, कपड़ा, हीरे, मध्यम छोटे, सूक्ष्म उद्योगों से पैदा होने बाली वस्तुएं निर्यात की जाती हैं। इन वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगने से यह मंहगी हो जाएंगी। उद्योगों पर नकारात्मक असर पड़ेगा और बड़ी संख्या में लोगों का रोजगार छिन जाएगा। अमेरिका भारत की संप्रभुता पर भी हमला कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के खिलाफ कुछ नहीं बोल रहे हैं। जबकि दुनिया के दूसरे देश अपने हितों और अपनी संप्रभुता के लिए अमेरिका की दादागिरी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। अपने हितों को बचाने के लिए अमेरिका के खिलाफ टैरिफ लगा रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की है कि देश के हितों की रक्षा करें और ट्रंप टैरिफ के खिलाफ कार्रवाई करें। इस दौरान पार्टी राज्य सचिवालय सदस्य डॉ. कश्मीर ठाकुर, जिला सचिव प्रताप राणा, जोगिंदर कुमार, रंजन शर्मा, ब्रह्म दास, प्रताप सिंह, कमल,सुरेश, कपिल भारद्वाज, नरेश कुमार, सोहन सिंह आदि ने भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।