{"_id":"6902df4a20ea7fe4ff089ea2","slug":"video-video-nprpaiidaha-bsa-satada-para-bugdhha-bsa-ka-sacalna-tayahara-ka-btha-savaraya-ma-bha-ha-raha-ijafa-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: रूपईडीहा बस स्टैंड पर बढ़ा बसों का संचालन, त्योहार के बाद सवारियों में भी हो रहा इजाफा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: रूपईडीहा बस स्टैंड पर बढ़ा बसों का संचालन, त्योहार के बाद सवारियों में भी हो रहा इजाफा
रोडवेज बस स्टैंड रूपईडीहा पर अब बसों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जानकारी के अनुसार जब सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम प्रकाशनिधि ने कार्यभार संभाला था, तब केवल 28 बसों का संचालन हो रहा था, लेकिन उनके प्रयासों से अब यह संख्या बढ़कर 66 बसों तक पहुंच गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राम प्रकाशनिधि ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रूटों की संख्या बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए दीपावली और भाईदूज जैसे त्योहारों के बाद सवारियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिससे बसों की आवक-जावक और भी सुचारू हो गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि डग्गामार वाहनों के बढ़ते संचालन से रोडवेज को राजस्व का नुकसान झेलना पड़ रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए उच्चाधिकारियों को समय-समय पर पत्र भेजे जा रहे हैं तथा कार्रवाई की जा रही है, हालांकि इसका पूर्ण प्रभाव अभी दिखाई नहीं दे रहा।
स्थानीय यात्रियों ने बसों की बढ़ी संख्या और सुविधाओं में सुधार की सराहना करते हुए कहा कि अब रूपईडीहा से लखनऊ, बहराइच, गोंडा और नेपालगंज जैसे रूटों पर यात्रा पहले से अधिक सुगम और नियमित हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।