{"_id":"69033e8be8b5b8b0a0041262","slug":"video-chaubari-mela-will-start-in-bareilly-from-november-1-in-bareilly-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"बरेली में एक नवंबर से शुरू होगा चौबारी मेला, तैयारियां अंतिम दौर में... लगाए जा रहे झूले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरेली में एक नवंबर से शुरू होगा चौबारी मेला, तैयारियां अंतिम दौर में... लगाए जा रहे झूले
बरेली में एक नवंबर से शुरू होने वाले चौबारी मेले की तैयारियां चल रही हैं। बाहर से दुकानदारों के आने का सिलसिला जारी है। मेले में झूले लग चुके हैं। रामपुर से आए झूला संचालक ने बताया कि नाव वाला झूला तैयार हो गया है। टोरा-टोरा, नाग समेत अन्य झूले एक-दो दिन में तैयार हो जाएंगे। चेक करने के बाद उनकों संचालित किया जाएगा। मेला स्थल की ओर जाने वाली सड़क बनाई जा रही है। पुलिस चौकी व अस्पताल के लिए जगह प्रशासन की ओर से देखी गई है। कार्तिक पूर्णिमा पर रामगंगा के चौबारी घाट पर लगने वाले मेले की तैयारियों का बुधवार को एसपी सिटी मानुष पारीक समेत अन्य अधिकारियों ने जायजा लिया। घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही बैरीकेडिंग को देखा। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था, पार्किंग व ट्रैफिक डायवर्जन को लेकर की जा रहीं तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में फोर्स के साथ गोताखोरों और फ्लड पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।