{"_id":"6903409c90427efcf00b56f8","slug":"video-hamirpur-mp-anurag-thakur-said-the-construction-of-hamirpur-mandi-package-one-will-have-to-be-completed-by-december-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Hamirpur: सांसद अनुराग ठाकुर बोले- हमीरपुर-मंडी पैकेज वन का दिसंबर का निर्माण करना होगा पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur: सांसद अनुराग ठाकुर बोले- हमीरपुर-मंडी पैकेज वन का दिसंबर का निर्माण करना होगा पूरा
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक वीरवार को हमीर भवन में सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं और कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर-मंडी एनएच के पैकेज प्रथम का निर्माण दिसंबर तक पूरा करने और इस पैकेज के पुल का निर्माण जनवरी 2026 तक पूरा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है। निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला में नेशनल हाईवे, पीएमजीएसवाई की सड़कों और मेडिकल कालेज सहित सभी विकास कार्यों में गति और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। शिमला-मटौर फोरलेन हाईवे, हमीरपुर बाईपास और हमीरपुर-अवाहदेवी-मंडी नेशनल हाईवे के निर्माण को पूरा करने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय के अधिकारियों ने जो समयसीमा निर्धारित की है, उसके भीतर ही कार्य पूरा होना चाहिए। अन्य सड़कों के निर्माण में भी ग्रेडिएंट, ड्रेनेज और अन्य सभी मानकों का विशेष ध्यान रखें। बरसात के बाद सड़कों के किनारे झाड़ियों की कटाई के लिए पीडब्ल्यूडी आधुनिक तकनीक का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्या घर योजना आम लोगों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक लोग अपने घरों की छतों पर सरकारी अनुदान से सौर ऊर्जा संयंत्र लगा सकें। सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने सभी बीडीओ को इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। किसी कार्य में कोई अड़चन आ रही है तो उसके बारे में तुरंत सांसद कार्यालय को सूचित करें। अगर केंद्र सरकार के स्तर पर किसी नियम या दिशा-निर्देश में संशोधन की आवश्यकता है तो उसके बारे में फीडबैक भी दें। उन्होंने कहा कि अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में भी कोई दिक्कत है तो संबंधित अधिकारी अपना फीडबैक अवश्य दें। इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह ने सांसद और दिशा के अन्य सदस्यों का स्वागत किया और बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अनुपालना का आश्वासन दिया। एडीसी अभिषेक गर्ग ने सभी मुद्दों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में विधायक इंद्र दत्त लखनपाल और आशीष शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, समिति के अन्य गैर सरकारी सदस्यों, एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य अधिकारियों ने भी भाग लिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।