{"_id":"6962b8ad47bad710f80ace48","slug":"a-fire-broke-out-in-a-domestic-gas-cylinder-kept-in-a-sweet-shop-but-a-major-accident-was-averted-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1001-130429-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: हलवाई की दुकान में रखे घरेलू सिलिंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: हलवाई की दुकान में रखे घरेलू सिलिंडर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:08 AM IST
विज्ञापन
10jjrp10- बेरी मेन बाजार में मिठाई की दुकान में लगी आग। संवाद
विज्ञापन
बेरी। शहर के मुख्य बाजार में दोपहर करीब 3 बजे हलवाई की दुकान में रखे घरेलू सिलिंडर में आग लग गई। दुकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन दहशत का माहौल हो गया।
गूंगा हलवाई की दुकान में जैसे ही आग लगी कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के शटर नीचे कर दिए तो कुछ ने अपना सामान इधर से उधर करना शुरू कर दिया। एक पड़ोसी दुकानदार अग्निश्मन सिलिंडर लेकर आया और आग पर काबू पाया।
करीब 14 साल पहले उपमंडल का दर्जा मिला
बेरी को करीब 14 साल पहले उपमंडल का दर्जा मिला था लेकिन आज तक दमकल केंद्र नहीं बना है। जब बेरी व आसपास क्षेत्र में कोई आग की घटना होती है तो दमकल की गाड़ी झज्जर, बहादुरगढ़ या रोहतक से बुलानी पड़ती है। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती है तब तक आग से सब कुछ जलकर राख हो जाता है।
वर्ष में दो बार लगता है मेला
बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला हर छठे महीने लगता है। नवरात्रों में लाखों श्रद्धालु आते हैं। उस वक्त प्रशासन की तरफ से झज्जर, बहादुरगढ़ से गाड़ी मंगवा कर खड़ी करनी पड़ती है। प्रशासन को चाहिए बेरी में दमकल केंद्र खुलवाया जाए जिससे बेरी व क्षेत्र में हाेने वाली आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाया जा सके।
घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक प्रयोग न करें
बेरी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि दुकान पर घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग करना गलत है। जो भी दुकान पर घरेलू सिलिंडर का उपयोग करता पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गूंगा हलवाई की दुकान में जैसे ही आग लगी कुछ दुकानदारों ने तो अपनी दुकानों के शटर नीचे कर दिए तो कुछ ने अपना सामान इधर से उधर करना शुरू कर दिया। एक पड़ोसी दुकानदार अग्निश्मन सिलिंडर लेकर आया और आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब 14 साल पहले उपमंडल का दर्जा मिला
बेरी को करीब 14 साल पहले उपमंडल का दर्जा मिला था लेकिन आज तक दमकल केंद्र नहीं बना है। जब बेरी व आसपास क्षेत्र में कोई आग की घटना होती है तो दमकल की गाड़ी झज्जर, बहादुरगढ़ या रोहतक से बुलानी पड़ती है। जब तक दमकल विभाग की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती है तब तक आग से सब कुछ जलकर राख हो जाता है।
वर्ष में दो बार लगता है मेला
बेरी में माता भीमेश्वरी देवी मेला हर छठे महीने लगता है। नवरात्रों में लाखों श्रद्धालु आते हैं। उस वक्त प्रशासन की तरफ से झज्जर, बहादुरगढ़ से गाड़ी मंगवा कर खड़ी करनी पड़ती है। प्रशासन को चाहिए बेरी में दमकल केंद्र खुलवाया जाए जिससे बेरी व क्षेत्र में हाेने वाली आगजनी की घटना पर समय रहते काबू पाया जा सके।
घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक प्रयोग न करें
बेरी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के उप निरीक्षक हरिओम शर्मा ने बताया कि दुकान पर घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग करना गलत है। जो भी दुकान पर घरेलू सिलिंडर का उपयोग करता पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

10jjrp10- बेरी मेन बाजार में मिठाई की दुकान में लगी आग। संवाद