{"_id":"69309c833444284ce40250fd","slug":"amans-death-in-the-stadium-who-installed-the-poles-sdms-investigation-will-reveal-who-is-guilty-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119304-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्टेडियम में अमन की मौत का मामला : पोल किसने लगाए, एसडीएम की जांच बताएगी दोषी कौन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्टेडियम में अमन की मौत का मामला : पोल किसने लगाए, एसडीएम की जांच बताएगी दोषी कौन
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:54 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 51 : बहादुरगढ़ में थाना शहर में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कोल
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल पोल गिरने से 15 वर्षीय खिलाड़ी अमन की मौत के मामले में तैयार जांच रिपोर्ट में कहा है कि स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा बास्केटबॉल का कोई ग्राउंड नहीं बनाया गया। न ही विभाग ने बास्केटबॉल की नर्सरी चलाई। इस कारण पोल गिरने की घटना का खेल विभाग से कोई संबंध नहीं है।
यह जांच रिपोर्ट जिले के खेल अधिकारी और विभाग की उपनिदेशक स्तर से खेल महानिदेशक को भेज दी गई है। दूसरी ओर मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर परिजन बुधवार को थाना शहर में पुलिस अधिकारियों से मिले। यहां कहा गया कि मामले में जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
कुश्ती नर्सरी होती है संचालित
खेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में केवल कुश्ती हाल का निर्माण करवाया था और खिलाड़ियों की मांग पर कुश्ती नर्सरी संचालित की जा रही है। इसकी देखरेख विभागीय कोच संजय कुमार करते हैं। जिला खेल अधिकारी की रिपोर्ट के बाद रोहतक में खेल विभाग की उपनिदेशक सुनीता खत्री ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच की है। उन्होंने भी पाया कि स्टेडियम खेल विभाग के अधीन नहीं है।
इस सप्ताह आ सकती है एसडीएम की जांच रिपोर्टखेल विभाग के स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी नकारने के बाद अब पूरा ध्यान शिक्षा विभाग पर आ गया है। यह स्टेडियम शिक्षा विभाग की जमीन पर बना हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी जांच में यह स्पष्ट हो पाएगा कि स्टेडियम का वास्तविक रखरखाव किसके जिम्मे था और सुरक्षा इंतजामों में किसकी लापरवाही सामने आती है। हादसे की जांच एसडीएम नसीब कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम कर रही है। टीम शिक्षा विभाग, नगर परिषद और खेल विभाग द्वारा पिछले वर्षों में किए गए खर्च व रखरखाव के रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। इस सप्ताह जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।
उपचार में लापरवाही की चल रही जांच
हादसे में घायल अमन को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। पिछले सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि इलाज में देर व लापरवाही हुई है। इसकी अलग से स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है।
उठ रहे सवाल
- हादसे की जिम्मेदारी किसकी
- स्टेडियम शिक्षा विभाग की जमीन पर है और कुश्ती हॉल खेल विभाग का है लेकिन रखरखाव का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं। - नगर परिषद ने कई कार्य करवाए लेकिन स्पष्ट नहीं है कि बास्केटबाॅल पोल किसने लगवाए और कितने साल पुराने हैं।
राजनीति नहीं न्याय चाहिए
अमन के पिता सुरेश, मां कांता देवी और दादी ओमपति ने भावुक होकर कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि अपने बेटे को न्याय दिलाना है। हमें सरकार से मुआवजा नहीं इंसाफ चाहिए। हमारी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों को सजा मिले। इसको लेकर वे बुधवार को थाना शहर में अधिकारियों से मिले हैं।
जांच की जा रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पोल किसने लगाए थे, इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं सीएमओ के सेवानिवृत्त होने के बाद पीजीआईएमएस की लापरवाही को लेकर भी रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में रिपोर्ट देने में अभी देरी होगी।
- नसीब कुमार, एसडीएम, बहादुरगढ़।
Trending Videos
यह जांच रिपोर्ट जिले के खेल अधिकारी और विभाग की उपनिदेशक स्तर से खेल महानिदेशक को भेज दी गई है। दूसरी ओर मामले में लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को लेकर परिजन बुधवार को थाना शहर में पुलिस अधिकारियों से मिले। यहां कहा गया कि मामले में जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुश्ती नर्सरी होती है संचालित
खेल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विभाग ने शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में केवल कुश्ती हाल का निर्माण करवाया था और खिलाड़ियों की मांग पर कुश्ती नर्सरी संचालित की जा रही है। इसकी देखरेख विभागीय कोच संजय कुमार करते हैं। जिला खेल अधिकारी की रिपोर्ट के बाद रोहतक में खेल विभाग की उपनिदेशक सुनीता खत्री ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच की है। उन्होंने भी पाया कि स्टेडियम खेल विभाग के अधीन नहीं है।
इस सप्ताह आ सकती है एसडीएम की जांच रिपोर्टखेल विभाग के स्पष्ट रूप से जिम्मेदारी नकारने के बाद अब पूरा ध्यान शिक्षा विभाग पर आ गया है। यह स्टेडियम शिक्षा विभाग की जमीन पर बना हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी जांच में यह स्पष्ट हो पाएगा कि स्टेडियम का वास्तविक रखरखाव किसके जिम्मे था और सुरक्षा इंतजामों में किसकी लापरवाही सामने आती है। हादसे की जांच एसडीएम नसीब कुमार की अध्यक्षता में एक संयुक्त टीम कर रही है। टीम शिक्षा विभाग, नगर परिषद और खेल विभाग द्वारा पिछले वर्षों में किए गए खर्च व रखरखाव के रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। इस सप्ताह जांच रिपोर्ट आने की संभावना है।
उपचार में लापरवाही की चल रही जांच
हादसे में घायल अमन को रोहतक पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था। पिछले सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि इलाज में देर व लापरवाही हुई है। इसकी अलग से स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है।
उठ रहे सवाल
- हादसे की जिम्मेदारी किसकी
- स्टेडियम शिक्षा विभाग की जमीन पर है और कुश्ती हॉल खेल विभाग का है लेकिन रखरखाव का कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं। - नगर परिषद ने कई कार्य करवाए लेकिन स्पष्ट नहीं है कि बास्केटबाॅल पोल किसने लगवाए और कितने साल पुराने हैं।
राजनीति नहीं न्याय चाहिए
अमन के पिता सुरेश, मां कांता देवी और दादी ओमपति ने भावुक होकर कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति नहीं बल्कि अपने बेटे को न्याय दिलाना है। हमें सरकार से मुआवजा नहीं इंसाफ चाहिए। हमारी शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जाए और दोषियों को सजा मिले। इसको लेकर वे बुधवार को थाना शहर में अधिकारियों से मिले हैं।
जांच की जा रही है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि पोल किसने लगाए थे, इसके लिए सभी विभागों को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं सीएमओ के सेवानिवृत्त होने के बाद पीजीआईएमएस की लापरवाही को लेकर भी रिपोर्ट नहीं आई है। ऐसे में रिपोर्ट देने में अभी देरी होगी।
- नसीब कुमार, एसडीएम, बहादुरगढ़।