{"_id":"69309caac8871f2f0b082dbb","slug":"he-who-leaves-his-worries-to-god-god-takes-care-of-him-every-moment-pawan-kaushik-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-129004-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"जो अपनी चिंता प्रभु पर छोड़ देता है, प्रभु हर पल उसकी करते है चिंता : पवन कौशिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जो अपनी चिंता प्रभु पर छोड़ देता है, प्रभु हर पल उसकी करते है चिंता : पवन कौशिक
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 04 Dec 2025 01:55 AM IST
विज्ञापन
03jjrp01- श्री कांशी गिरि मंदिर में आयोजित भजन संध्या में भाग लेते श्रद्धालु। स्रोत-मंदिर समिति
विज्ञापन
झज्जर। सिद्ध बाबा कांशीगिरि जी महाराज मंदिर में 280वां सुंदरकांड पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। पंडित पवन कौशिक ने कहा कि जो अपनी चिंता प्रभु पर छोड़ देता है, प्रभु हर पल उसकी चिंता करते हैं। संसार में सब कुछ भगवान की इच्छा के अनुसार ही चलता है। इंसान का ईश्वर में विश्वास होना चाहिए।
मनीष मेहता, सुधांशु हंस ने बताया कि कार्यक्रम में सुंदरकांड वाचक योगेश रंजन, पवन कौशिक, राजेंद्र वधवा, भारत भूषण नंदा, देवेश शर्मा, पंकज भारद्वाज, रमेश लखेरा, नारायणी सरदाना, शीला देवी चुघ सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया।
इस अवसर पर भारत भूषण नंदा, पवन कौशिक, राजेंद्र वधवा ने बजरंग बली तेरी महिमा अजब महान तेरी तीन लोक में शान आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान बाबा चालीसा, हनुमान चालीसा, आरती के उपरांत समिति की ओर से उमंग खुराना ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर मन्दिर समिति के उपप्रधान पदम् खट्टर, रूपचंद अरोड़ा, प्रदीप काठपालिया, निखिल सलूजा, सुरेश गाबा, सतीश चुघ, जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
मनीष मेहता, सुधांशु हंस ने बताया कि कार्यक्रम में सुंदरकांड वाचक योगेश रंजन, पवन कौशिक, राजेंद्र वधवा, भारत भूषण नंदा, देवेश शर्मा, पंकज भारद्वाज, रमेश लखेरा, नारायणी सरदाना, शीला देवी चुघ सहित श्रद्धालुओं ने संगीतमयी श्री सुंदरकांड पाठ का सामूहिक गायन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर भारत भूषण नंदा, पवन कौशिक, राजेंद्र वधवा ने बजरंग बली तेरी महिमा अजब महान तेरी तीन लोक में शान आदि भजनों से श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान बाबा चालीसा, हनुमान चालीसा, आरती के उपरांत समिति की ओर से उमंग खुराना ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
इस मौके पर मन्दिर समिति के उपप्रधान पदम् खट्टर, रूपचंद अरोड़ा, प्रदीप काठपालिया, निखिल सलूजा, सुरेश गाबा, सतीश चुघ, जय प्रकाश गुप्ता उपस्थित रहे।