{"_id":"6962b80c05fd162be50e0a08","slug":"ankit-and-vanshika-won-medals-at-the-bhopal-shooting-championship-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120191-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: भोपाल शूटिंग चैंपियनशिप में अंकित और वंशिका ने जीते पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: भोपाल शूटिंग चैंपियनशिप में अंकित और वंशिका ने जीते पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:05 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 55 : प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी। स्रोत अकेडमी
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर की अभिनव शूटिंग अकेडमी के दो होनहार निशानेबाजों ने 68वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की शूटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह जानकारी अकेडमी संचालक कोच प्रदीप कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अंकित तेहलान ने गोल्ड मेडल व अंडर-17 वूमेन कैटेगरी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही वंशिका दलाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
यह प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक भोपाल में आयोजित हुई। इसका आयोजन डायरेक्टरेट पब्लिक इंस्ट्रक्शन भोपाल द्वारा किया गया। दोनों खिलाड़ी 13 से 23 जनवरी तक पुणे के भालवाड़ी स्टेडियम में होने वाले इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल्स में भाग लेंगे।
अकेडमी से कुल पांच खिलाड़ी 12 जनवरी को महाराष्ट्र रवाना होंगे। कोच प्रदीप ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर अभ्यास और अनुशासन का परिणाम है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि अंडर-14 आयु वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में दिल्ली की ओर से खेलते हुए अंकित तेहलान ने गोल्ड मेडल व अंडर-17 वूमेन कैटेगरी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर रही वंशिका दलाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह प्रतियोगिता 5 से 9 जनवरी तक भोपाल में आयोजित हुई। इसका आयोजन डायरेक्टरेट पब्लिक इंस्ट्रक्शन भोपाल द्वारा किया गया। दोनों खिलाड़ी 13 से 23 जनवरी तक पुणे के भालवाड़ी स्टेडियम में होने वाले इंडियन शूटिंग टीम ट्रायल्स में भाग लेंगे।
अकेडमी से कुल पांच खिलाड़ी 12 जनवरी को महाराष्ट्र रवाना होंगे। कोच प्रदीप ने खिलाड़ियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता निरंतर अभ्यास और अनुशासन का परिणाम है।