सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Chhudani village is in the worst condition, fields are still filled with 9 feet of water

Jhajjar-Bahadurgarh News: सबसे खराब स्थिति में है छुड़ानी गांव, खेतों में अभी भी भरा 9 फीट पानी

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन
Chhudani village is in the worst condition, fields are still filled with 9 feet of water
-फोटो 58 : यह तालाब नहीं, छुड़ानी गांव के खेत हैं, इसमेंं भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। उपमंडल के छुड़ानी गांव में डूबी हजारों एकड़ फसल से पानी निकासी अब तक शुरू नहीं हुई है। प्रशासनिक आपदा का शिकार बना छुड़ानी गांव आज भी जलभराव बाढ़ के भीषण संकट से गुजर रहा है। खेतों में 4 से 9 फीट तक पानी भरा हुआ है। खेतों में बने कोठड़े और सोलर पंप सेट भी पानी में डूब चुके हैं।
loader
Trending Videos

मातन लिंक ड्रेन से पानी की पंपिंग बंद करने के कारण छुड़ानी के डहरी और थली क्षेत्र की एक हजार एकड़ से ज्यादा फसल पानी के अंदर समा चुकी है। अब किसानों को यह डर बना हुआ है कि गेहूं की फसल की बिजाई भी हो पाएगी या नहीं। शनिवार को एसडीएम नसीब कुमार ने भी छुड़ानी गांव का दौरा किया। उन्होंने माना कि छुड़ानी गांव की स्थिति बेहद खराब है।
विज्ञापन
विज्ञापन


गांव के किसान अजीत सिहं, लाला, जगदीश ने बताया कि खेतों में धान की बढ़िया फसल लहलहा रही थी लेकिन उसी बीच एकदम से सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर मातन लिंक ड्रेन से पानी की पंपिंग बंद करवा दी और मातन लिंक ड्रेन ओवरफ्लो होकर खेतों में जमा हो गई।
बारिश बंद हुए भी काफी वक्त बीत चुका है। केसीबी ड्रेन का जलस्तर भी नीचे आ चुका है। बावजूद इसके मातन लिंक ड्रेन से पानी की पंपिंग केसीबी ड्रेन में शुरू नहीं करवाई गई है। छुड़ानी गांव में एसडीएम नसीब कुमार ने भी बीडीपीओ और नायब तहसीलदार के साथ गांव के खेतों का मुआयना किया।

केसीबी ड्रेन की नहीं हुई सफाई
गांव वालों ने उन्हें बताया कि मातन लिंक ड्रेन को खराब बनाया गया और केसीबी ड्रेन की सफाई नहीं की गई। एसडीएम नसीब कुमार ने माना कि उनके उपमंडल में सबसे खराब स्थिति छुड़ानी गांव की है। भारी बारिश और ड्रेन ओवरफ्लो के कारण ये हालात बने हैं। केसीबी ड्रेन से जलकुंभी और अवैध तरीके से लगे मछली के जाल हटाने के निर्देश एक्सईएन सिंचाई विभाग को दिए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जैसे ही ड्रेन की जलस्तर कम होगा वैसे ही गांव के खेतों से पंपिंग के जरिए पानी की निकासी करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव की समस्या के स्थाई समाधान के लिए जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में बड़ी योजना भी बनाई जाएगी।

-फोटो 58 : यह तालाब नहीं, छुड़ानी गांव के खेत हैं, इसमेंं भरा पानी। संवाद

-फोटो 58 : यह तालाब नहीं, छुड़ानी गांव के खेत हैं, इसमेंं भरा पानी। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed