{"_id":"68c5dde44148d3cc0b087073","slug":"there-is-no-chance-of-rain-right-now-temperature-may-decrease-from-navratri-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-117445-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: अभी बारिश की संभावना नहीं, नवरात्र से तापमान में आ सकती है कमी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: अभी बारिश की संभावना नहीं, नवरात्र से तापमान में आ सकती है कमी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:41 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 55 : बहादुरगढ़ में शनिवार को निकली तेज धूप और साफ रहा मौसम। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। अगस्त के बाद सितंबर माह की शुरुआत में हुई बारिश और अब चल रही तेज हवा के बाद प्रदूषण की पूरी तरह छुट्टी हो गई है। बहादुरगढ़ वासी लगातार साफ हवा में सांस ले रहे हैं। यह बड़ी राहत की बात है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार सितंबर के महीने में हवा साफ है। वर्ष 2024 में 12 सितंबर को बहादुरगढ़ में एक्यूआई येलो जोन में 163 पहुंच रहा था। जबकि इस बार यह ग्रीन जोन में दर्ज हो रहा है। शनिवार को एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) महज 48 दर्ज किया गया। उद्यमी भी काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
वर्ष 2025 जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में खूब बारिश हुई है। हवा चल रही है। अब मौसम साफ हो रहा है। तेज धूप निकल रही है। सुबह के समय मौसम ठंडा रहने लगा है। दोपहर के समय मामूली तौर पर उमस होती है। आने वाले दिनों में सुबह के बाद शाम के समय भी मौसम ठंडा होने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। नवरात्र के दिनों में तापमान कम होना शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं प्रदूषण को लेकर भी काफी राहत मिल रही है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण न बढ़े, इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए। सड़कों पर पड़ी मिट्टी को उठवाना चाहिए। ताकि वाहन निकले तो यह धूल न उड़े। इससे भी प्रदूषण बढ़ता है।

Trending Videos
वर्ष 2025 जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में खूब बारिश हुई है। हवा चल रही है। अब मौसम साफ हो रहा है। तेज धूप निकल रही है। सुबह के समय मौसम ठंडा रहने लगा है। दोपहर के समय मामूली तौर पर उमस होती है। आने वाले दिनों में सुबह के बाद शाम के समय भी मौसम ठंडा होने की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के अधिकारियों की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। नवरात्र के दिनों में तापमान कम होना शुरू हो जाएगा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं प्रदूषण को लेकर भी काफी राहत मिल रही है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण न बढ़े, इसको लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर परिषद अधिकारियों को विशेष ध्यान देना चाहिए। सड़कों पर पड़ी मिट्टी को उठवाना चाहिए। ताकि वाहन निकले तो यह धूल न उड़े। इससे भी प्रदूषण बढ़ता है।