{"_id":"6412cf483f48af1c14075f85","slug":"bahadurgarh-cheating-with-private-employee-in-name-of-investing-in-crypto-currency-2023-03-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bahadurgarh: क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर ठगे तीन लाख रुपये, गूगल पर रिव्यू रेटिंग की जॉब देकर ललचाया","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bahadurgarh: क्रिप्टो करंसी में निवेश के नाम पर ठगे तीन लाख रुपये, गूगल पर रिव्यू रेटिंग की जॉब देकर ललचाया
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 16 Mar 2023 01:42 PM IST
सार
बसंत विहार निवासी प्रशांत शुक्ल ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। तीन मार्च को व्हाट्सएप पर एक कंपनी के एचआर का संदेश आया जिसने उसे लियो बरनेट कंपनी में जॉब का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि यह जॉब वर्क फ्रॉम होम है और गूगल पर रिव्यू रेटिंग का कार्य करना है।
विज्ञापन
(सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
क्रिप्टो करंसी में निवेश करने के नाम पर एक प्राइवेट कर्मचारी से तीन लाख 15 हजार रुपये ठग लिए गए। ठगों ने पीड़ित को पहले रिव्यू रेटिंग की ऑनलाइन जॉब का झांसा दिया और फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग एप से निवेश करवाया। फिर राशि ट्रांसफर करवाते रहे। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Trending Videos
बसंत विहार निवासी प्रशांत शुक्ल ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। तीन मार्च को व्हाट्सएप पर एक कंपनी के एचआर का संदेश आया जिसने उसे लियो बरनेट कंपनी में जॉब का ऑफर दिया। उन्होंने बताया कि यह जॉब वर्क फ्रॉम होम है और गूगल पर रिव्यू रेटिंग का कार्य करना है। शुक्ल ने उसे ज्वाइन कर दिया। उसने टेलीग्राम एप पर रिसेप्शनिस्ट सोफी से बात करने को कहा। सोफी से संपर्क किया। उसने गूगल रेटिंग का काम करवाया और एक ग्रुप में जोड़ दिया। उसे कार्य के रूप में पैसे लगाने को बोला गया और दो हजार रुपये ट्रांसफर करवाए। कुछ समय बाद 2800 रुपये वापस कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके बाद पांच हजार रुपये क्वाइनलिस्ट के अकाउंट में डलवाए। पैसे वापस निकलवाने की बात कहने पर बोला गया कि अभी काम खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में अभी पैसे नहीं निकाले जा सकते। इस तरह उन्होंने क्वाइनलिस्ट बिटक्वाइन ट्रेडिंग एप का लिंक देकर उसे पैसे निवेश करवाते रहे और धीरे-धीरे करके उन्होंने तीन लाख 15 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। जब उसने ये सारे पैसे निकलवाने की बात कही तो उन्होंने कहा कि पहले 30 प्रतिशत आयकर देना होगा, तभी पैसे वापस आएंगे। उसे बाद में समझ आया कि उसके साथ ठगी हुई है। इसके बाद प्रशांत ने इसकी शिकायत थाना शहर पुलिस को दी है।
थाना प्रभारी अशोक के अनुसार, इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर सचेत किए जाने के बाद भी लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार हो रहे हैं। एसपी वसीम अकरम की ओर से समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती है कि धोखाधड़ी से बचने के लिए इस तरह की आनलाइन ट्रांजेक्शन न करें। ठगों के झांसे में न आएं।