सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Driver of cab stabbed and robbed in Bahadurgarh

Bahadurgarh: बहादुरगढ़ से सांपला के लिए बुक की कैब, नया गांव बाईपास पर चालक को चाकू मारकर लूटी

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 06 Aug 2024 09:13 AM IST
सार

वारदात शाकिब के साथ हुई है। शाकिब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और ओला कंपनी में कैब चलाता है। आरोपियों ने लूट के लिए उस पर चाकू से कई वार किए। फिलहाल वह पीजीआई रोहतक में इलाजरत है। 

विज्ञापन
Driver of cab stabbed and robbed in Bahadurgarh
पुलिस मामले की जांच में जुटी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहादुरगढ़ से सांपला के लिए बुक की कैब को दो बदमाशों ने नया गांव बाईपास पर लूट लिया। लूट का विरोध करने पर आरोपियों ने चालक को ताबड़तोड़ चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल ने जैसे तैसे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने उसे रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। ऐसे में पुलिस ने उसके चाचा के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 
Trending Videos


वारदात शाकिब के साथ हुई है। शाकिब उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला है और ओला कंपनी में कैब चलाता है। रात को दो शातिरों ने बहादुरगढ़ इलाके से उसकी कैब सांपला के लिए बुक कराई। शाकिब उन्हें लेकर चल पड़ा। जब नयागांव बाईपास चौक पर पहुंचे तो उन्होंने बहाने से गाड़ी रुकवा ली और लूटपाट का प्रयास करने लगे। शाकिब ने उनका विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर चाकुओं से वार किए। मुंह, गर्दन व सिर आदि पर वार किए। उसका एक कान भी काट दिया। बुरी तरह से लहूलुहान करने के बाद बदमाशों ने उसके दो मोबाइल छीन लिए। जेब से 6500 रुपये निकाले तथा स्कैनर के जरिये 1800 रुपये ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए गाड़ी लेकर भाग गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जैसे तैसे शाकिब ने एचएल सिटी चौकी पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने शाकिब को अस्पताल भिजवाया। जहां से उसे पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया। उसकी हालत गंभीर है। वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। इसलिए उसके चाचा सलामुदीन की शिकायत पर बीएनएस 309 ( 6), 311 व 109 के तहत केस दर्ज किया गया है। उधर, वारदात के बाद से पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में भागदौड़ कर रही हैं। अभी आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस द्वारा जल्द वारदात सुलझाने की बात कही जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed