सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Man Attack woman and himself with knife in bahadurgarh

Bahadurgarh: एकतरफा प्यार में घर में घुसकर महिला को चाकू घोंपा, आरोपी ने खुद पर भी किया वार

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 12 Jul 2022 12:38 PM IST
सार

महिला और आरोपी प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। महिला का आरोप है आरोपी सुनील कई दिन से उसे परेशान कर रहा था। 

विज्ञापन
Man Attack woman and himself with knife in bahadurgarh
knife - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बहादुरगढ़ शहर में एक युवक ने एकतरफा प्यार में मंगलवार की सुबह महिला को चाकू मार दिया। इसके बाद आरोपी ने खुद को भी चाकू मार लिया। चीख-पुकार मची तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और दोनों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची लाइनपार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो सका है। 

Trending Videos


जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी युवक एक महिला से एकतरफा प्रेम करता था। युवक की उम्र महिला से करीब 13 साल कम है।
 यूपी के जिला हरदोई के गांव हतोरा निवासी 35 वर्षीय सुशीला पत्नी धर्मगज बहादुरगढ़ के विवेकानंद नगर की गली नंबर 11 में परिवार समेत रहती है। यूपी के इसी जिले के गांव मसूद नगर पुरैला निवासी 22 वर्षीय सुनील पुत्र भूतेश्वर भी नजदीक ही रहता है। दोनों बहादुरगढ़ की प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। सुशीला का आरोप है कि सुनील उससे एकतरफा प्यार करता है और कई दिनों से उसके पीछे लगा हुआ है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंगलवार सुबह करीब पौने सात बजे सुनील उसके घर आ धमका। सुशीला ने बताया कि उसने सुनील को देखते ही दरवाजा बंद कर लिया। सुनील ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया लेकिन उसने नहीं खोला। तैश में आकर सुनील ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गया। घर के अंदर आते ही सुनील ने उस पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई। बाद में सुनील ने खुद के पेट में भी चाकू से वार कर दिया। इसी बीच चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को भी सूचित किया। लाइनपार थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों घायलों की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed