{"_id":"6903cee63830d7bc9b0b011f","slug":"elderly-couple-riding-a-bike-fell-into-a-drain-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118555-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बाइक सवार बुजुर्ग दंपती नाले में गिरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jhajjar-Bahadurgarh News: बाइक सवार बुजुर्ग दंपती नाले में गिरे
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        -फोटो 60 : नाले में गिरने से घायल दंपति को संभालते लोग। स्रोत पाठक
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                बहादुरगढ़। शहर में जगह-जगह खुले पड़े नाले लोगों की जानलेवा बन गए हैं। वीरवार को सेक्टर-9 बाईपास फ्लाईओवर के पास बाइक सवार एक बुजुर्ग दंपती खुले नाले में जा गिरे। राहगीरों और वाहन चालकों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को नाले से बाहर निकाला।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
वीरवार की दोपहर सेक्टर-9 बाईपास फ्लाईओवर के पास टायर पंक्चर की दुकान के सामने बुजुर्ग दंपती बाइक रोकने लगे। इस दौरान दोनों बाइक समेत नाले में गिर गए। हादसे में बुजुर्ग दंपती को हल्की चोटें आईं हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी रोष देखा गया। लोगों ने प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में खुले नालों के कारण इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
भाजपा नेता जसबीर सैनी ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में खुले नाले प्रशासन की अनदेखी का परिणाम हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर समस्या की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद को तुरंत सभी खुले नालों को कवर करने के लिए अभियान चलाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
वीरवार की दोपहर सेक्टर-9 बाईपास फ्लाईओवर के पास टायर पंक्चर की दुकान के सामने बुजुर्ग दंपती बाइक रोकने लगे। इस दौरान दोनों बाइक समेत नाले में गिर गए। हादसे में बुजुर्ग दंपती को हल्की चोटें आईं हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी रोष देखा गया। लोगों ने प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर में खुले नालों के कारण इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी हैं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            भाजपा नेता जसबीर सैनी ने भी इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में खुले नाले प्रशासन की अनदेखी का परिणाम हैं। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस गंभीर समस्या की ओर कभी ध्यान नहीं दिया। उन्होंने मांग की कि नगर परिषद को तुरंत सभी खुले नालों को कवर करने के लिए अभियान चलाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
