सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   En half an hour, encroachments were removed and permanent structures were demolished from Bhagat Singh Chowk to Dhaud Chowk.

Jhajjar-Bahadurgarh News: आधे घंटे में भगत सिंह चौक से धौड़ चौक तक हटवाया अतिक्रमण, तोड़े पक्के निर्माण

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Tue, 13 Jan 2026 03:00 AM IST
विज्ञापन
En half an hour, encroachments were removed and permanent structures were demolished from Bhagat Singh Chowk to Dhaud Chowk.
12jjrp19- भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान उठाकर ले जाते दुकान के कारीगर। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। नगर परिषद की टीम ने सोमवार दोपहर को भगत सिंह चौक से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। अभियान के तहत दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाया गया और दुकानों के आगे बनाए गए पक्के निर्माण तोड़े गए। नप ने सभी दुकानदारों को एक सप्ताह पहले से ही चेतावनी देनी शुरू कर दी थी।
Trending Videos

इसके बावजूद दुकानदारों ने शेड व पक्के निर्माण नहीं हटाए। सोमवार दोपहर को नगर परिषद की टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर भगत सिंह चौक से अतिक्रमण हटवाने का काम किया। नगर परिषद की टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। न
विज्ञापन
विज्ञापन

नप की टीम ने शेड हटाने के लिए दुकानदारों को आधे घंटे का समय दिया जिन्होंने शेड नहीं हटाए उनको बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इसी प्रकार से दुकानों के बाहर बने पक्के निर्माण भी बुलडोजर से तोड़े गए।
कई दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम से एक-दो दिन का समय भी मांगा लेकिन नप ने केवल आधे घंटे का समय दिया। फुटपाथ पर सामान रखकर बेच रहे फड़ी, रेहड़ी वालों को भी हटाया गया और भविष्य में फुटपाथ पर सामान नहीं बेचने की चेतावनी दी।
नगर परिषद के सीएसआई अविनाश ने बताया कि भगत सिंह चौक से धौड़ चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार को भी कर्रवाई की जाएगी।

कई दुकानदारों ने खुद उखाड़े शेड
दुकानदारों ने दुकानों से आगे सात से फीट तक शेड लगा रखे थे। कई दुकानदारों ने तो कारीगर बुलाकर अपने शेड हटवाए जबकि कई दुकानदारों ने ब्लेड से शेड का कुछ हिस्सा काटकर बाकी हिस्से को सुरक्षित दूसरी जगह ले गए।

यात्रियों को हुई परेशानी
भगत सिंह चौक के तीन तरफ यात्री बसों के इंतजार के लिए खड़े होते हैं। जिस समय नप ने कार्रवाई शुरू की तब तीनों तरफ काफी संख्या में लोग खड़े हुए थे। बार-बार उन सभी को एक तरफ से दूसरी तरफ हटवाया गया। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।

आज धौड़ चौक से छिक्कारा चौक तक चलेगा अभियान
नगर परिषद की तरफ से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को धौड़ चौक से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद छिक्कारा चौक तक अभियान चलाया जाएगा।

12jjrp19- भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान उठाकर ले जाते दुकान के कारीगर। संवाद

12jjrp19- भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान उठाकर ले जाते दुकान के कारीगर। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed