{"_id":"69656809071b9ea0ad00d977","slug":"en-half-an-hour-encroachments-were-removed-and-permanent-structures-were-demolished-from-bhagat-singh-chowk-to-dhaud-chowk-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130502-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: आधे घंटे में भगत सिंह चौक से धौड़ चौक तक हटवाया अतिक्रमण, तोड़े पक्के निर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: आधे घंटे में भगत सिंह चौक से धौड़ चौक तक हटवाया अतिक्रमण, तोड़े पक्के निर्माण
विज्ञापन
12jjrp19- भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान उठाकर ले जाते दुकान के कारीगर। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। नगर परिषद की टीम ने सोमवार दोपहर को भगत सिंह चौक से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। अभियान के तहत दुकानों के बाहर रखे सामान को हटवाया गया और दुकानों के आगे बनाए गए पक्के निर्माण तोड़े गए। नप ने सभी दुकानदारों को एक सप्ताह पहले से ही चेतावनी देनी शुरू कर दी थी।
इसके बावजूद दुकानदारों ने शेड व पक्के निर्माण नहीं हटाए। सोमवार दोपहर को नगर परिषद की टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर भगत सिंह चौक से अतिक्रमण हटवाने का काम किया। नगर परिषद की टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। न
नप की टीम ने शेड हटाने के लिए दुकानदारों को आधे घंटे का समय दिया जिन्होंने शेड नहीं हटाए उनको बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इसी प्रकार से दुकानों के बाहर बने पक्के निर्माण भी बुलडोजर से तोड़े गए।
कई दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम से एक-दो दिन का समय भी मांगा लेकिन नप ने केवल आधे घंटे का समय दिया। फुटपाथ पर सामान रखकर बेच रहे फड़ी, रेहड़ी वालों को भी हटाया गया और भविष्य में फुटपाथ पर सामान नहीं बेचने की चेतावनी दी।
नगर परिषद के सीएसआई अविनाश ने बताया कि भगत सिंह चौक से धौड़ चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार को भी कर्रवाई की जाएगी।
कई दुकानदारों ने खुद उखाड़े शेड
दुकानदारों ने दुकानों से आगे सात से फीट तक शेड लगा रखे थे। कई दुकानदारों ने तो कारीगर बुलाकर अपने शेड हटवाए जबकि कई दुकानदारों ने ब्लेड से शेड का कुछ हिस्सा काटकर बाकी हिस्से को सुरक्षित दूसरी जगह ले गए।
यात्रियों को हुई परेशानी
भगत सिंह चौक के तीन तरफ यात्री बसों के इंतजार के लिए खड़े होते हैं। जिस समय नप ने कार्रवाई शुरू की तब तीनों तरफ काफी संख्या में लोग खड़े हुए थे। बार-बार उन सभी को एक तरफ से दूसरी तरफ हटवाया गया। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।
आज धौड़ चौक से छिक्कारा चौक तक चलेगा अभियान
नगर परिषद की तरफ से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को धौड़ चौक से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद छिक्कारा चौक तक अभियान चलाया जाएगा।
Trending Videos
इसके बावजूद दुकानदारों ने शेड व पक्के निर्माण नहीं हटाए। सोमवार दोपहर को नगर परिषद की टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर भगत सिंह चौक से अतिक्रमण हटवाने का काम किया। नगर परिषद की टीम के पहुंचने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। न
विज्ञापन
विज्ञापन
नप की टीम ने शेड हटाने के लिए दुकानदारों को आधे घंटे का समय दिया जिन्होंने शेड नहीं हटाए उनको बुलडोजर से तोड़ दिया गया। इसी प्रकार से दुकानों के बाहर बने पक्के निर्माण भी बुलडोजर से तोड़े गए।
कई दुकानदारों ने नगर परिषद की टीम से एक-दो दिन का समय भी मांगा लेकिन नप ने केवल आधे घंटे का समय दिया। फुटपाथ पर सामान रखकर बेच रहे फड़ी, रेहड़ी वालों को भी हटाया गया और भविष्य में फुटपाथ पर सामान नहीं बेचने की चेतावनी दी।
नगर परिषद के सीएसआई अविनाश ने बताया कि भगत सिंह चौक से धौड़ चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। मंगलवार को भी कर्रवाई की जाएगी।
कई दुकानदारों ने खुद उखाड़े शेड
दुकानदारों ने दुकानों से आगे सात से फीट तक शेड लगा रखे थे। कई दुकानदारों ने तो कारीगर बुलाकर अपने शेड हटवाए जबकि कई दुकानदारों ने ब्लेड से शेड का कुछ हिस्सा काटकर बाकी हिस्से को सुरक्षित दूसरी जगह ले गए।
यात्रियों को हुई परेशानी
भगत सिंह चौक के तीन तरफ यात्री बसों के इंतजार के लिए खड़े होते हैं। जिस समय नप ने कार्रवाई शुरू की तब तीनों तरफ काफी संख्या में लोग खड़े हुए थे। बार-बार उन सभी को एक तरफ से दूसरी तरफ हटवाया गया। इसके चलते यात्रियों को परेशानी हुई।
आज धौड़ चौक से छिक्कारा चौक तक चलेगा अभियान
नगर परिषद की तरफ से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को धौड़ चौक से इसकी शुरुआत की जाएगी। इसके बाद छिक्कारा चौक तक अभियान चलाया जाएगा।

12jjrp19- भगत सिंह चौक पर अतिक्रमण हटाने के दौरान सामान उठाकर ले जाते दुकान के कारीगर। संवाद