{"_id":"696567ef1a1fd096a300c4e1","slug":"in-some-places-checks-were-conducted-while-in-others-the-violations-were-ignored-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-130525-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: कहीं पर चेकिंग तो कहीं देखकर किया अनदेखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: कहीं पर चेकिंग तो कहीं देखकर किया अनदेखा
विज्ञापन
12jjrp23- झज्जर। सिलिंडर की जांच करते खाद्य आपूर्ति टीम। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने सोमवार को घरेलू गैस सिलिंडरों के अवैध रूप से व्यावसायिक उपयोग के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने कहीं पर चेकिंग की तो कहीं घरेलू सिलिंडर का व्यवसायिक उपयोग देखकर भी अनदेखा कर दिया।
टीम ने 12 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 23 घरेलू सिलिंडरों को बरामद किया। इंस्पेक्टर रंजन यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने कच्चा बादली रोड, सीता राम गेट, बेरी गेट क्षेत्र व नया बस अड्डा सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की।
टीम छारा चुंगी पर रेहड़ियों पर लगे घरेलू सिलिंडरों को देखकर रुकी लेकिन थोड़ी ही देर में बिना कार्रवाई करते हुए बेरी गेट की तरफ चली गई। इंस्पेक्टर ने आमजन से अपील की है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यावसायिक कार्यों में न करें। चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर में अलग-अलग स्थानों पर दुकानों व रेहड़ियाें पर घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे हादसों का डर बना रहता है। दुकानों व रेहड़ियों पर कमर्शियल गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल करना जरूरी है।
बेरी में दुकान में लगी थी आग
10 जनवरी को पहले बेरी में स्थित मिठाई की दुकान में रखे घरेलू गैस सिलिंडर में आग लग गई थी। इससे दुकान में काफी नुकसान हुआ था। गनीमत रही थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वर्जन
व्यवसायिक कार्याें में घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल करते हुए 23 घरेलू सिलेंडरों को बरामद किया गया। दुकानों व रेहड़ियों सभी जगहों से घरेलू सिलिंडरों का बरामद करने का अभियान चलाया गया है। व्यवसायिक कार्यों में कमर्शियल सिलिंडरों का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
आदित्य कौशिक, डीएफएससी, झज्जर
Trending Videos
टीम ने 12 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर 23 घरेलू सिलिंडरों को बरामद किया। इंस्पेक्टर रंजन यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने कच्चा बादली रोड, सीता राम गेट, बेरी गेट क्षेत्र व नया बस अड्डा सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम छारा चुंगी पर रेहड़ियों पर लगे घरेलू सिलिंडरों को देखकर रुकी लेकिन थोड़ी ही देर में बिना कार्रवाई करते हुए बेरी गेट की तरफ चली गई। इंस्पेक्टर ने आमजन से अपील की है कि घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग व्यावसायिक कार्यों में न करें। चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शहर में अलग-अलग स्थानों पर दुकानों व रेहड़ियाें पर घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे हादसों का डर बना रहता है। दुकानों व रेहड़ियों पर कमर्शियल गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल करना जरूरी है।
बेरी में दुकान में लगी थी आग
10 जनवरी को पहले बेरी में स्थित मिठाई की दुकान में रखे घरेलू गैस सिलिंडर में आग लग गई थी। इससे दुकान में काफी नुकसान हुआ था। गनीमत रही थी कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
वर्जन
व्यवसायिक कार्याें में घरेलू गैस सिलिंडरों का इस्तेमाल करते हुए 23 घरेलू सिलेंडरों को बरामद किया गया। दुकानों व रेहड़ियों सभी जगहों से घरेलू सिलिंडरों का बरामद करने का अभियान चलाया गया है। व्यवसायिक कार्यों में कमर्शियल सिलिंडरों का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।
आदित्य कौशिक, डीएफएससी, झज्जर