{"_id":"639756ac8a534a09cd66bead","slug":"farmers-are-facing-trouble-due-to-shortage-of-urea-fertilizer-in-jhajjar-of-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar: जिले में खाद के लिए मारामारी, सात घंटे लाइन में लगने के बाद मिला यूरिया, किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar: जिले में खाद के लिए मारामारी, सात घंटे लाइन में लगने के बाद मिला यूरिया, किसान परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 12 Dec 2022 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के झज्जर जिले में यूरिया के लिए खाद बिक्री केंद्रों पर मारामारी कम नहीं हो रही। इससे किसान परेशान हो रहे हैं, सुबह छह बजे ही बीज केंद्र के बाहर कतार लग रही है। जिले के 23 केंद्रों पर दोपहर बाद आपूर्ति पहुंची।

लाइन में लगे किसान।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
झज्जर में यूरिया और डीएपी को लेकर मारामारी खत्म नहीं हुई है। किसानों को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है इसके बाद भी मायूस लौटना पड़ रहा है। सोमवार को कई खाद बिक्री पर यही हाल रहा। किसान सुबह ही केंद्रों पर लाइन में लग गए लेकिन दोपहर तक इंतजार करना पड़ा।

Trending Videos
रोहतक रेल हैड से दोपहर करीब डेढ़ बजे खाद लेकर गाड़ियां पहुंची जब किसानों को इसका वितरण हुआ। बहुत से किसानों को ये उपलब्ध नहीं हो रहा है। सोमवार को दोपहर बाद 23 खाद बिक्री केंद्रों पर 11 हजार 500 बैग यूरिया पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान सुबह ही अनाज मंडी स्थित खाद बिक्री केंद्र पर खाद लेने के लिए पहुंच गए थे लेकिन दोपहर बाद किसानों को यूरिया खाद मिलना शुरू हुआ। जिसके बाद किसानों सरकारी खाद की दुकानों पर लंबी लाइन लग गई। शाम होने के बावजूद भी किसान केंद्र के बाहर लाइन में लगे हुए थे व बारी आने का इंतजार कर रहे थे।
दोपहर बाद दो हजार बैग पहुंचे तो इन्हें लेने को आपाधापी मच गई। देर शाम तक किसानों की कतार लगी थी। 600 बैग का वितरण हो चुका था। केंद्र पर बताया गया कि मंगलवार सुबह को भी वितरण किया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में यूरिया खाद की पूर्ति के लिए कृषि विभाग की ओर से आला अधिकारियों को 38 हजार एमटी यूरिया की डिमांड भेजी गई थी। जिसमें से 7355 एमटी यूरिया जिले में पहुंच चुका है। खरीफ सीजन का 5079 एमटी यूरिया बचा था। अब तक 11 हजार 154 एमटी यूरिया खाद किसानों के बीच बांटा जा चुका है।
उधर जिले में फिलहाल 1280 एमटी यूरिया बचा हुआ है। वहीं फसलों की बिजाई के समय किसानों के बीच डीएपी खाद को लेकर काफी मांग बनी हुई थी। डीएपी खाद को लेकर भी किसानों को लाइन लगानी पड़ रही थी, अब यूरिया खाद को लेने के लिए लाइन में लगना पड़ता है।
किसानों की प्रतिक्रिया
सुबह नौ बजे से यूरिया खाद के लिए इंतजार कर रहा हूं, लेकिन दोपहर बाद यूरिया खाद का वितरण शुरू किया गया। मुझे 12 बैग यूरिया के लेने है। -राजेंद्र।
सुबह सात बजे बिना कुछ खाये अनाज मंडी के केंद्र पर पहुंच गया था, लेकिन दोपहर बाद तक यूरिया खाद का वितरण शुरू नहीं हुआ। -दीपक।
सुबह साढे नौ बजे केंद्र पर पहुंच गया था। मुझे 15 बैग यूरिया के लेने थे, लेकिन एक आधार कार्ड पर चार बैग यूरिया दे रहे है। -रोहित
6 बैग यूरिया के लेने हैं। सुबह मेरा बेटा इंतजार करके चला गया। अब में लाइन में लगकर यूरिया खाद के बैग लेने के प्रयास कर रहा हूं। -रमेश।
किसान अपनी फिलहाल की जरूरत का यूरिया खाद ले ताकि सभी किसानों की जरूरत पूरी हो सके। अलग-अलग रैक के माध्यम से किसानों की आवश्यकता पूरी की जाएगी। -डॉ. जगजीत सांगवान, उपमंडल अधिकारी, कृषि विभाग।