{"_id":"6903ce871bf6b4012b04e578","slug":"fire-broke-out-due-to-lpg-cylinder-explosion-10-condemned-buses-burnt-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118563-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: एलपीजी सिलिंडर फटने से लगी आग, 10 कंडम बसें जलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jhajjar-Bahadurgarh News: एलपीजी सिलिंडर फटने से लगी आग, 10 कंडम बसें जलीं
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:15 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        फोटो 67: स्क्रैप यार्ड में लगी आग में जली कंडम बसें। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                बहादुरगढ़। गांव कसार-बराही रोड स्थित सूर्या नगर में वीरवार की शाम एक स्क्रैप यार्ड में एलपीजी सिलिंडर फटने से अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पूरा यार्ड जलकर खाक हो गया और 10 कंडम बसें जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
दिल्ली के मायापुरी निवासी मनमीत ने कसार-बराही रोड पर सूर्या नगर में राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास चंक रीसाइक्लिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्क्रैप यार्ड बना रखा है। यहां पुरानी डीटीसी बसों को काटने का कार्य किया जाता है। बसों को काटने के लिए गैस कटर में एलपीजी सिलिंडर का इस्तेमाल होता है। इसी दौरान अचानक एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
सिलिंडर फटने के बाद आग तेजी से फैल गई और वहां खड़ी बसों ने भी आग पकड़ ली। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग से 10 बसें पूरी तरह जल गईं।लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग नजदीक के अन्य गोदामों तक भी फैल सकती थी।
                                
                
                
                                
                
                                                                                     
            
                            
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                  
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
दिल्ली के मायापुरी निवासी मनमीत ने कसार-बराही रोड पर सूर्या नगर में राधा स्वामी सत्संग व्यास के पास चंक रीसाइक्लिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्क्रैप यार्ड बना रखा है। यहां पुरानी डीटीसी बसों को काटने का कार्य किया जाता है। बसों को काटने के लिए गैस कटर में एलपीजी सिलिंडर का इस्तेमाल होता है। इसी दौरान अचानक एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            सिलिंडर फटने के बाद आग तेजी से फैल गई और वहां खड़ी बसों ने भी आग पकड़ ली। आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। दमकल कर्मियों ने बताया कि आग से 10 बसें पूरी तरह जल गईं।लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंचती तो आग नजदीक के अन्य गोदामों तक भी फैल सकती थी।

फोटो 67: स्क्रैप यार्ड में लगी आग में जली कंडम बसें। संवाद