{"_id":"68c5dc785912cc2cd90ee8c3","slug":"five-roads-of-iskcon-temple-area-will-be-reconstructed-for-rs-22-lakh-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-117457-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: इस्कॉन मंदिर क्षेत्र की पांच गलियों का 22 लाख में होगा नवनिर्माण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: इस्कॉन मंदिर क्षेत्र की पांच गलियों का 22 लाख में होगा नवनिर्माण
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 14 Sep 2025 02:34 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 64 : गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते आचार्य व नप चेयरपर्सन सरोज राठी। विज्ञप्ति
- फोटो : कालाढूंगी में पुलिस के रोकने पर हंगामा करते युवक। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए नगर परिषद ने एक और महत्वपूर्ण पहल की है। वार्ड 8 में इस्कॉन मंदिर के आसपास की पांच गलियों का निर्माण 22 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। सीसी से गालियां बनाई जाएंगी। इन गलियों में लंबे समय से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या बनी हुई थी। स्थानीय लोगों और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। पार्षद प्रवीण छिल्लर और इस्कॉन मंदिर के आचार्य लगातार इस समस्या को उठाते रहे थे और गलियों के निर्माण की मांग करते आ रहे थे।
शनिवार को चेयरपर्सन सरोज राठी ने मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इन गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंदिर के आचार्य से नारियल फुड़वाकर कराया। उन्होंने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता न हो। यहां वाइस चेयरमैन पाले राम शर्मा भी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट की देखरेख करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नजर आए तो वह तुरंत इसकी जानकारी दें ताकि सुधार कराया जा सके। वार्ड 8 के पार्षद प्रवीण छिल्लर ने चेयरपर्सन सरोज राठी का विशेष आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पार्षद प्रवीण छिल्लर, पार्षद राजेश तंवर, रमेश राठी, हर्मेन्द्र राणा, बंटी रुहिल, दीपक हुड्डा, नरेश राणा, धर्मबीर छिकारा, देवेंद्र दहिया, अनिल, नगर परिषद के एमई व जेई मौजूद रहे।

Trending Videos
शनिवार को चेयरपर्सन सरोज राठी ने मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इन गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ मंदिर के आचार्य से नारियल फुड़वाकर कराया। उन्होंने ठेकेदार को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता न हो। यहां वाइस चेयरमैन पाले राम शर्मा भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए वह व्यक्तिगत रूप से इस प्रोजेक्ट की देखरेख करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि कार्य में किसी भी प्रकार की कमी नजर आए तो वह तुरंत इसकी जानकारी दें ताकि सुधार कराया जा सके। वार्ड 8 के पार्षद प्रवीण छिल्लर ने चेयरपर्सन सरोज राठी का विशेष आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पार्षद प्रवीण छिल्लर, पार्षद राजेश तंवर, रमेश राठी, हर्मेन्द्र राणा, बंटी रुहिल, दीपक हुड्डा, नरेश राणा, धर्मबीर छिकारा, देवेंद्र दहिया, अनिल, नगर परिषद के एमई व जेई मौजूद रहे।