{"_id":"68a08aced21bc5e9af007999","slug":"former-cm-bhupinder-singh-hood-statement-on-gst-2025-08-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीएसटी बदलाव पर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान: कहा-मैंने प्रस्तावित किए हैं दो स्लैब, अंतिम फैसले का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीएसटी बदलाव पर पूर्व सीएम हुड्डा का बयान: कहा-मैंने प्रस्तावित किए हैं दो स्लैब, अंतिम फैसले का इंतजार
एएनआई झज्जर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 16 Aug 2025 07:13 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने प्रस्तावित जीएसटी बदलावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मैंने दो स्लैब प्रस्तावित किए हैं।

भूपिंदर सिंह हुड्डा, पूर्व सीएम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस नेता व हरियाणा के पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने प्रस्तावित जीएसटी बदलावों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मैंने दो स्लैब प्रस्तावित किए हैं। एक पांच प्रतिशत और दूसरा 18 प्रतिशत है। इसके बाद 28% स्लैब मौजूद है। उर्वरकों और कीटनाशकों पर 18% स्लैब लगाया गया है इसलिए इस फैसले में छूट मिल सकती है।
हालांकि, इसमें ज्यादा कुछ नहीं होगा। पूरी योजना सामने आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अंतिम योजना का इंतजार करना होगा ताकि इसका वास्तविक प्रभाव समझा जा सके।

Trending Videos
हालांकि, इसमें ज्यादा कुछ नहीं होगा। पूरी योजना सामने आने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने सरकार के इस कदम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अंतिम योजना का इंतजार करना होगा ताकि इसका वास्तविक प्रभाव समझा जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Jhajjar, Haryana: On proposed GST changes, Congress leader Bhupinder Singh Hooda says, "They have proposed two slabs: one 5% and the other 18%. Still, there are multiple slabs till 28%. 18% applies to fertilisers and pesticides, so it might get an exemption in this… pic.twitter.com/CAUiy2DGu1
— ANI (@ANI) August 16, 2025