{"_id":"6903ce62290602bcf405f313","slug":"geeta-shastra-has-solution-to-all-the-problems-of-life-veena-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118561-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"गीता शास्त्र में जीवन की हर समस्याओं का समाधान : वीना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    गीता शास्त्र में जीवन की हर समस्याओं का समाधान : वीना
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:15 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        फोटो 65; कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि। स्रोत संस्था
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                बहादुरगढ़। शहर के सेक्टर-6 स्थित कम्युनिटी सेंटर में तीन दिवसीय श्रीमद भगवत गीता का आयोजन किया। इसमें विशेष रूप से कर्नाटक के सिरसी जिले से राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वीना पहुंचीं। वह पिछले 48 वर्षों से ब्रह्माकुमारी संस्था में समर्पित रूप से सेवाएं दे रही हैं।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
उन्होंने गीता के 18 अध्याय के 700 श्लोकों को गहराई से अध्ययन कर पूरे भारत देश में अपने वक्तव्य से लोगो को लाभान्वित किया है। भागवत गीता के पहले दिन उन्होंने कहा कि गीता शास्त्र में जीवन की हर समस्याओं का समाधान है परंतु आज मनुष्य ने गीता को केवल पढ़ा, लेकिन गीता को समझा नहीं।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
ब्रह्माकुमारी बहादुरगढ़ प्रभारी अंजलि व अमृता ने वीना का आभार जताते हुए कहा कि यह बहादुरगढ़ वासियों के लिए एक बहुत सुंदर अवसर है। गीता में भगवान के सिखाए राजयोग सीखकर हम जीवन की समस्याओं का निवारण कर सकते है।
इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, श्रीनिवास गुप्ता, राजपाल शर्मा, पवन जैन, प्रेम बंसल, जय भगवान, विनय गोयल, बीके सुरेंद्र गोयल, संजय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय, राजबीर बंसल समेत अन्य मौजूद रहे।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
उन्होंने गीता के 18 अध्याय के 700 श्लोकों को गहराई से अध्ययन कर पूरे भारत देश में अपने वक्तव्य से लोगो को लाभान्वित किया है। भागवत गीता के पहले दिन उन्होंने कहा कि गीता शास्त्र में जीवन की हर समस्याओं का समाधान है परंतु आज मनुष्य ने गीता को केवल पढ़ा, लेकिन गीता को समझा नहीं।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            ब्रह्माकुमारी बहादुरगढ़ प्रभारी अंजलि व अमृता ने वीना का आभार जताते हुए कहा कि यह बहादुरगढ़ वासियों के लिए एक बहुत सुंदर अवसर है। गीता में भगवान के सिखाए राजयोग सीखकर हम जीवन की समस्याओं का निवारण कर सकते है।
इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी, श्रीनिवास गुप्ता, राजपाल शर्मा, पवन जैन, प्रेम बंसल, जय भगवान, विनय गोयल, बीके सुरेंद्र गोयल, संजय हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय, राजबीर बंसल समेत अन्य मौजूद रहे।

फोटो 65; कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि। स्रोत संस्था