{"_id":"6962b7d39cd60631c10a11db","slug":"in-nilothi-the-mla-interacted-with-the-villagers-and-highlighted-his-achievements-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120201-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: निलौठी में विधायक ने ग्रामीणों से किया संवाद, गिनाई उपलब्ध्यिां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: निलौठी में विधायक ने ग्रामीणों से किया संवाद, गिनाई उपलब्ध्यिां
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:04 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 58 : निलौठी में ग्रामीणों को संबोधित करते विधायक राजेश जून। विज्ञप्ति
विज्ञापन
बहादुरगढ़। विधायक राजेश जून ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान के तहत गांव निलोठी का दौरा कर ग्रामवासियों से सीधा संवाद किया। इसमें उन्होंने बीते एक वर्ष में गांव निलौठी व विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी दी और समस्याओं को सुना।
विधायक निलोठी गांव की रोड वाली चौपाल में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कार्यों सहित विधानसभा में शुरू व प्रगति पर चल रही विकास योजनाओं की जानकारी साझा की।
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने खेतों के रास्ते पक्के कराने, बिजली मीटर की समस्या, गंदे पानी की निकासी सहित कई समस्याएं रखी। इस पर विधायक ने कहा कि उनका जल्द ही समाधान कराया जाएगा।
विधायक ने ग्रामवासियों को बताया कि निलोठी से गुजर रहे कटरा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने की सुविधा की प्रमुख मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दो बार चर्चा कर चुके हैं और केंद्रीय स्तर पर भी प्रयास जारी हैं, जिससे यह मांग शीघ्र पूरी होने की उम्मीद है।
इस मौके पर युवराज छिल्लर, नरेश छिकारा, कूक्कू, ढिल्लू, मास्टर टेकराम, बिल्लू, राकेश छिकारा, पप्पू, काला नया गांव, सुरेश छिकारा, सुनील छिकारा, जस्सी जून, अजय शेखावत, अजीत, लोकेश खरब मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक निलोठी गांव की रोड वाली चौपाल में पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों से सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कार्यों सहित विधानसभा में शुरू व प्रगति पर चल रही विकास योजनाओं की जानकारी साझा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों ने खेतों के रास्ते पक्के कराने, बिजली मीटर की समस्या, गंदे पानी की निकासी सहित कई समस्याएं रखी। इस पर विधायक ने कहा कि उनका जल्द ही समाधान कराया जाएगा।
विधायक ने ग्रामवासियों को बताया कि निलोठी से गुजर रहे कटरा एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने-उतरने की सुविधा की प्रमुख मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दो बार चर्चा कर चुके हैं और केंद्रीय स्तर पर भी प्रयास जारी हैं, जिससे यह मांग शीघ्र पूरी होने की उम्मीद है।
इस मौके पर युवराज छिल्लर, नरेश छिकारा, कूक्कू, ढिल्लू, मास्टर टेकराम, बिल्लू, राकेश छिकारा, पप्पू, काला नया गांव, सुरेश छिकारा, सुनील छिकारा, जस्सी जून, अजय शेखावत, अजीत, लोकेश खरब मौजूद रहे।