{"_id":"6962b9297397b9828b07cda1","slug":"in-the-first-match-of-the-cricket-tournament-the-parnala-team-emerged-victorious-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120199-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में परनाला की टीम ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मैच में परनाला की टीम ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:10 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 57 : टॉस कराकर मैच की शुरुआत कराते अतिथि। स्रोत आयोजक
विज्ञापन
बहादुरगढ़। गांव परनाला में रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति में चार दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। इसमें परनाला की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लाइनपार की टीम को 21 रन से पराजित कर विजय हासिल की।
यह टूर्नामेंट 13 जनवरी तक लाइनपार स्थित परनाला गांव के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने किया।
उद्घाटन मैच लाइनपार और परनाला की टीमों के बीच खेला गया। इसमें लाइनपार की टीम को 21 रन से पराजित कर परनाला की टीम ने विजय हासिल की। परनाला टीम की सधी बल्लेबाजी और मजबूत गेंदबाजी जीत का मुख्य कारण रही।
टूर्नामेंट के आयोजन में रवि, संजू, कृष्ण और गौरव की अहम भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति को जीवंत रखना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।
टूर्नामेंट में मुख्य रूप से राजबीर परनाला, राहुल राठी सूबेदार, रामपत, मनजीत, दलजीत राठी, मंगू नंबरदार, पवन राठी, भूप सिंह, प्यारेलाल, मुकेश मेंबर, रोहताश का सहयोग रहा। इस मौके पर मनमोहित गुप्ता और संदीप आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
यह टूर्नामेंट 13 जनवरी तक लाइनपार स्थित परनाला गांव के क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का उद्घाटन शनिवार को नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उद्घाटन मैच लाइनपार और परनाला की टीमों के बीच खेला गया। इसमें लाइनपार की टीम को 21 रन से पराजित कर परनाला की टीम ने विजय हासिल की। परनाला टीम की सधी बल्लेबाजी और मजबूत गेंदबाजी जीत का मुख्य कारण रही।
टूर्नामेंट के आयोजन में रवि, संजू, कृष्ण और गौरव की अहम भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य रामकुमार उर्फ काला प्रधान की स्मृति को जीवंत रखना और ग्रामीण युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना है।
टूर्नामेंट में मुख्य रूप से राजबीर परनाला, राहुल राठी सूबेदार, रामपत, मनजीत, दलजीत राठी, मंगू नंबरदार, पवन राठी, भूप सिंह, प्यारेलाल, मुकेश मेंबर, रोहताश का सहयोग रहा। इस मौके पर मनमोहित गुप्ता और संदीप आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।