{"_id":"6962b9a7067f73c87e0c5b0e","slug":"masked-men-broke-into-a-house-in-the-new-settlement-and-strangled-the-maid-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120187-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नई बस्ती के मकान में घुसे नकाबपोश, मेड का गला दबाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नई बस्ती के मकान में घुसे नकाबपोश, मेड का गला दबाया
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। एक ओर अशोक नगर स्थित डीसी ज्वैलरी शॉप में चोरी के मामले पर पुलिस तहकीकात कर रही थी तो दूसरी ओर नई बस्ती के एक मकान में दो नकाबपोश घुस गए। इन्होंने मेड (नौकर) का गला दबाया और दीवार की ओर धक्का दे दिया।घर में मौजूद लड़की की सूझबूझ से वारदात टल गई। उसने शोर मचाया तो बदमाश भाग गए। वारदात कृष्ण कुमार के मकान में हुई है। पुलिस को कृष्ण की बेटी शिखा गुप्ता ने कहा है कि शुक्रवार की शाम को परिवार के सदस्य कहीं बाहर थे।
इसी दौरान पौने आठ बजे दो नकाबपोश मकान के अंदर घुस आए व घर के अंदर वाले दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी किया। शोर मचाने पर वे भाग गए। उधर, सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Trending Videos
इसी दौरान पौने आठ बजे दो नकाबपोश मकान के अंदर घुस आए व घर के अंदर वाले दरवाजे को तोड़ने का प्रयास भी किया। शोर मचाने पर वे भाग गए। उधर, सूचना पाकर लाइनपार थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन