सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   National Games bronze medalist Khushal gets a grand welcome on reaching home

Jhajjar-Bahadurgarh News: नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडल विजेता खुशहाल का घर पहुंचने पर भव्य स्वागत

संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़ Updated Mon, 15 Sep 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
National Games bronze medalist Khushal gets a grand welcome on reaching home
-फोटो 59 : विजेता खिलाड़ी खुशहाल राठी को सम्मानित करते विधायक राजेश जून। स्रोत कोच
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सांखोल गांव निवासी 14 वर्षीय खिलाड़ी खुशहाल राठी ने नेशनल गेम्स में ब्रांज मेडल हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ी का बहादुरगढ़ पहुंचने पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने जोरदार स्वागत किया। खिलाड़ी खुशहाल राठी को शहर के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से सांखोल गांव की चौपाल तक खुली गाड़ी में ढोल नगाड़ों की थाप पर ग्रामीण लेकर गए। इतना ही नहीं खुशहाल राठी का फूल और नोटों की मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
loader
Trending Videos

खुशाल के स्वागत में विधायक राजेश जून ने भी शिरकत की और उन्हें भविष्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी किया। विजेता खिलाड़ी खुशाल राठी ने बताया कि हाल ही में छत्तीसगढ़ के रायपुर में सब जूनियर कुराश नेशनल प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें देश भर के सैकड़ों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

खुशहाल ने जूड़ो गेम्स के कुराश इवेंट के में बेहतर प्रदर्शन करते हुए ब्रांज मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि वह खरखौदा के प्रताप स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है। स्कूल में ही शिक्षा के साथ खेल के गुर भी सीख रहा है।
उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय माता-पिता और स्कूल निदेशक व द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच ओमप्रकाश दहिया को दिया है। खुशहाल इससे पहले हरियाणा स्टेट गेम्स और सीबीएसई नेशनल गेम्स में भी पदक हासिल कर चुके हैं।
द्रोणाचार्य अवार्ड विजेता कोच ओमप्रकाश दहिया का कहना है कि खुशहाल की बचपन से ही खेलों में बेहद ज्यादा रुचि थी। इसी के चलते उसने खेलों में अपना कॅरिअर बनाने की ठानी। खुशहाल की कड़ी मेहनत की बदौलत ही उसने कम उम्र में यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में खुशहाल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करेगा। वहीं कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे विधायक राजेश जून ने खुशहाल को अपने निजी कोष से 11 हजार रुपये देकर सम्मानित किया और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed