{"_id":"6903ce3683da696f5a08657c","slug":"patients-kept-wandering-for-ultrasound-heated-argument-with-the-staff-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-127806-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: अल्ट्रासाउंड के लिए भटकते रहे मरीज, कर्मचारी से हुई तीखी नोकझोंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jhajjar-Bahadurgarh News: अल्ट्रासाउंड के लिए भटकते रहे मरीज, कर्मचारी से हुई तीखी नोकझोंक
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:14 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        30jjrp19- झज्जर। नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर खड़े मरीज। संवाद
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                झज्जर। नागरिक अस्पताल में अव्यवस्थाओं के कारण मरीज परेशान हैं। वीरवार को अल्ट्रासाउंड कराने पहुंचे मरीजों को घंटों तक इधर-उधर भटकना पड़ा। लंबा इंतजार करने के बाद बिना अल्ट्रासाउंड के ही लौटना पड़ा।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
अल्ट्रासाउंड कक्ष में ऑपरेटर कुर्सी से नदारद रहे। डॉक्टर के न आने पर कुछ मरीजों ने खाली कुर्सी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि यहां रोजाना इसी तरह की स्थिति रहती है। इसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मरीजों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें अगले दिन आने की बात कह दी जाती है। एक मरीज ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सकते। इस कारण उनको मजबूरी में सरकारी अस्पताल का ही सहारा लेना पड़ता है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
अल्ट्रासाउंड कक्ष में ऑपरेटर कुर्सी से नदारद रहे। डॉक्टर के न आने पर कुछ मरीजों ने खाली कुर्सी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया जिसके बाद वहां मौजूद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से उनकी तीखी नोकझोंक हुई।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            मरीजों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि यहां रोजाना इसी तरह की स्थिति रहती है। इसके चलते मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मरीजों ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उन्हें अगले दिन आने की बात कह दी जाती है। एक मरीज ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह प्राइवेट अस्पताल नहीं जा सकते। इस कारण उनको मजबूरी में सरकारी अस्पताल का ही सहारा लेना पड़ता है।