{"_id":"6962b98a38dcf412310a7dac","slug":"students-were-made-aware-of-road-safety-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120190-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:11 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 54 : कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थी व कॉलेज स्टाफ। स्रोत कॉलेज
विज्ञापन
बहादुरगढ़। छारा के चौधरी हरद्वारी लाल राजकीय महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा को लेकर विद्यार्थियों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन हुआ। इसमें सड़क सुरक्षा के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अनीता दलाल के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी सेल की प्रभारी डॉ. रिदम द्वारा किया गया। मौके पर डीसी कार्यालय से सतीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को यातायात संकेतों की सही समझ, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार के बारे में जानकारी दी। बताया अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही से होती हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएं रखीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।
Trending Videos
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉ. अनीता दलाल के मार्गदर्शन में रोड सेफ्टी सेल की प्रभारी डॉ. रिदम द्वारा किया गया। मौके पर डीसी कार्यालय से सतीश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सड़क सुरक्षा नियमों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को यातायात संकेतों की सही समझ, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग तथा सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार के बारे में जानकारी दी। बताया अधिकांश दुर्घटनाएं लापरवाही से होती हैं।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाएं रखीं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना रहा।