{"_id":"697131772e139fbf7c0fdf31","slug":"the-area-meeting-had-invited-10-percent-of-the-voters-but-only-10-15-showed-up-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1005-120505-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: एरिया सभा में बुलाए थे 10 प्रतिशत मतदाता, पहुंचे 10-15","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: एरिया सभा में बुलाए थे 10 प्रतिशत मतदाता, पहुंचे 10-15
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 22 Jan 2026 01:35 AM IST
विज्ञापन
फोटो-54: बहादुरगढ़ के वार्ड एक में हुई एरिया सभा की बैठक में मौजूद नगर परिषद के अधिकारी व मतदाता
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सुबह करीब साढ़े 10 बजे का समय। लाइनपार के वार्ड 1 का पार्षद कार्यालय। बुधवार को यहां पर नगर परिषद की ओर से गठित की गई एरिया सभा की बैठक हुई। वार्ड के 10 प्रतिशत मतदाता यानी करीब 500 मतदाताओं को भाग लेना था लेकिन पहुंचे सिर्फ 10-15 मतदाता।
यह हाल अकेले वार्ड एक में आयोजित सभा का नहीं था बल्कि 16 वार्डों में सुबह से लेकर शाम तक चली बैठकों में भी मतदाताओं की यहीं हाजिरी रही। ऐसे में सरकार ने जिस मकसद से इन एरिया सभा का गठन किया था वह पूरा नहीं हो सका।
प्रदेश सरकार की ओर से वार्डवार सभा का गठन कर वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन आम मतदाताओं से कराना था ताकि अपात्र लोगों के नाम सामने आ सकें लेकिन निर्धारित संख्या में मतदाताओं के भाग न लेने की वजह से योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका। ऐसे में नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सभी 16 बैठकों में खाली बैठकर कार्यालय में लौट आए।
इंसेट
इन वार्डों में हुई एरिया सभा की बैठक
शहर के हर वार्ड में एरिया सभा का गठन किया गया है। इसमें नगर परिषद की ओर से भू अधिकारी व तीन जेई की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें वार्ड 1 से 4 तक भू अधिकारी नीरज शर्मा, वार्ड वार्ड 9 से 12 जेई नीरज, वार्ड 17 से 20 जेई आकाश और वार्ड 25 से 28 तक जेई आशीष यादव की ओर से बैठक की गई। ये बैठक वीरवार को भी अलग-अलग वार्डों में होंगी।
वर्जन
एरिया सभा की बैठक हुई थी। न तो मुनादी कराई गई और ना ही कोई सूचना दी गई। ऐसे में 10-12 मतदाताओं ने ही भाग लिया। -रजनेश उर्फ मोनू, पार्षद, वार्ड-1
वर्जन
एरिया सभा की बैठक में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करके पात्र व अपात्र का सत्यापन कराना था। इसके लिए 10 प्रतिशत मतदाताओं का भाग लेना अनिवार्य था लेकिन मतदाताओं ने भाग नहीं लिया। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।-नीरज शर्मा, भू अधिकारी, नगर परिषद
वर्जन
जिस-जिस वार्ड में ड्यूटी थी वहां पर बैठक तो हुई लेकिन पर्याप्त मतदाता न होने की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका।-आकाश, जेई, नगर परिषद
Trending Videos
यह हाल अकेले वार्ड एक में आयोजित सभा का नहीं था बल्कि 16 वार्डों में सुबह से लेकर शाम तक चली बैठकों में भी मतदाताओं की यहीं हाजिरी रही। ऐसे में सरकार ने जिस मकसद से इन एरिया सभा का गठन किया था वह पूरा नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश सरकार की ओर से वार्डवार सभा का गठन कर वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन आम मतदाताओं से कराना था ताकि अपात्र लोगों के नाम सामने आ सकें लेकिन निर्धारित संख्या में मतदाताओं के भाग न लेने की वजह से योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका। ऐसे में नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सभी 16 बैठकों में खाली बैठकर कार्यालय में लौट आए।
इंसेट
इन वार्डों में हुई एरिया सभा की बैठक
शहर के हर वार्ड में एरिया सभा का गठन किया गया है। इसमें नगर परिषद की ओर से भू अधिकारी व तीन जेई की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें वार्ड 1 से 4 तक भू अधिकारी नीरज शर्मा, वार्ड वार्ड 9 से 12 जेई नीरज, वार्ड 17 से 20 जेई आकाश और वार्ड 25 से 28 तक जेई आशीष यादव की ओर से बैठक की गई। ये बैठक वीरवार को भी अलग-अलग वार्डों में होंगी।
वर्जन
एरिया सभा की बैठक हुई थी। न तो मुनादी कराई गई और ना ही कोई सूचना दी गई। ऐसे में 10-12 मतदाताओं ने ही भाग लिया। -रजनेश उर्फ मोनू, पार्षद, वार्ड-1
वर्जन
एरिया सभा की बैठक में सरकारी योजनाओं की समीक्षा करके पात्र व अपात्र का सत्यापन कराना था। इसके लिए 10 प्रतिशत मतदाताओं का भाग लेना अनिवार्य था लेकिन मतदाताओं ने भाग नहीं लिया। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी जाएगी।-नीरज शर्मा, भू अधिकारी, नगर परिषद
वर्जन
जिस-जिस वार्ड में ड्यूटी थी वहां पर बैठक तो हुई लेकिन पर्याप्त मतदाता न होने की वजह से सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन नहीं हो सका।-आकाश, जेई, नगर परिषद