{"_id":"696febf7c39eb6cc9f0305b9","slug":"the-demand-was-made-to-the-mla-to-get-a-new-school-building-constructed-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120486-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: विधायक से स्कूल की नई बिल्डिंग बनवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: विधायक से स्कूल की नई बिल्डिंग बनवाने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़। विधायक राजेश जून ने जनसंपर्क अभियान के तहत ग्रामीणों से सीधा संवाद किया जनसमस्याएं सुनीं। कसार के ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष गांव के प्राइमरी स्कूल के लिए नई बिल्डिंग निर्माण, बिजली की पुरानी तारों को बदलवाने और जलघर में वाटर स्टोरेज टैंक बनवाने की मांग रखी।
विधायक ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक राजेश जून ने कसार गांव में वाल्मीकि चौपाल के लिए 30 लाख रुपये का बजट देने की घोषणा की। इसके बाद विधायक राजेश जून ने गांव टांडाहेड़ी व सराय औरंगाबाद में लोगों की समस्याएं सुनीं।
यहां पर ग्रामीणों ने उनके समक्ष जलनिकासी की समस्या, पेयजल समस्या, बिजली की पुरानी तारों को हटाकर नई तारे लगवाने, बिजली के खंभे लगवाने आदि की मांग की जिस पर विधायक ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि टांडाहेड़ी गांव में माजरा तक बनी सड़क को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।
विधायक राजेश जून ने ग्रामीणोंं से अपील की कि गांव के विकास से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या की जानकारी उन्हें सीधे दें सकते है ताकि उसका तुरंत प्रभाव से समाधान कराया जा सके। इस मौके पर नरेश छिकारा, कूक्कू, ढिल्लू, बिल्लू, मास्टर टेकराम, राकेश छिकारा, पप्पू, काला नया गांव, सुरेश छिकारा, सुनील छिकारा, जस्सी जून, अजय शेखावत, अजीत, लोकेश खरब मौजूद रहे।
Trending Videos
विधायक ने सभी मांगों को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिलाया। ग्रामीणों की मांग पर विधायक राजेश जून ने कसार गांव में वाल्मीकि चौपाल के लिए 30 लाख रुपये का बजट देने की घोषणा की। इसके बाद विधायक राजेश जून ने गांव टांडाहेड़ी व सराय औरंगाबाद में लोगों की समस्याएं सुनीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां पर ग्रामीणों ने उनके समक्ष जलनिकासी की समस्या, पेयजल समस्या, बिजली की पुरानी तारों को हटाकर नई तारे लगवाने, बिजली के खंभे लगवाने आदि की मांग की जिस पर विधायक ने सभी मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि टांडाहेड़ी गांव में माजरा तक बनी सड़क को जल्द ही दुरुस्त कराया जाएगा।
विधायक राजेश जून ने ग्रामीणोंं से अपील की कि गांव के विकास से संबंधित किसी भी सुझाव या समस्या की जानकारी उन्हें सीधे दें सकते है ताकि उसका तुरंत प्रभाव से समाधान कराया जा सके। इस मौके पर नरेश छिकारा, कूक्कू, ढिल्लू, बिल्लू, मास्टर टेकराम, राकेश छिकारा, पप्पू, काला नया गांव, सुरेश छिकारा, सुनील छिकारा, जस्सी जून, अजय शेखावत, अजीत, लोकेश खरब मौजूद रहे।