{"_id":"696febc63103457c320d7eeb","slug":"the-man-accused-of-threatening-the-mla-has-been-arrested-and-sent-to-jail-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130810-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: विधायक को धमकाने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: विधायक को धमकाने का आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 21 Jan 2026 02:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। हलका बादली से विधायक कुलदीप वत्स को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसीपी क्राइम झज्जर प्रदीप नैन ने स्पेशल स्टाफ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी रामचंद्र यादव निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश) को कानपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में सतलोक आश्रम से जुड़ा रहा है। बताया कि 12 जनवरी को विधायक के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी जिसमें आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
इस संबंध में थाना सदर झज्जर में एफआईआर दर्ज की गई थी। उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रभारी स्पेशल स्टाफ झज्जर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी। तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकानों की पहचान की गई और कानपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
एसीपी प्रदीप नैन ने बताया कि आरोपी वर्ष 2014 में रामपाल का अनुयायी बना था लेकिन बाद में संगठन से अलग होकर विरोध में सक्रिय हो गया। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Trending Videos
एसीपी क्राइम झज्जर प्रदीप नैन ने स्पेशल स्टाफ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि आरोपी रामचंद्र यादव निवासी कानपुर (उत्तर प्रदेश) को कानपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पूर्व में सतलोक आश्रम से जुड़ा रहा है। बताया कि 12 जनवरी को विधायक के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी जिसमें आरोपी ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस संबंध में थाना सदर झज्जर में एफआईआर दर्ज की गई थी। उप निरीक्षक राजेश कुमार, प्रभारी स्पेशल स्टाफ झज्जर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल की सहायता से आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी। तकनीकी इनपुट के आधार पर आरोपी के संभावित ठिकानों की पहचान की गई और कानपुर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।
एसीपी प्रदीप नैन ने बताया कि आरोपी वर्ष 2014 में रामपाल का अनुयायी बना था लेकिन बाद में संगठन से अलग होकर विरोध में सक्रिय हो गया। आरोपी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।