{"_id":"6903cd8fd0ebe108d70bb1b7","slug":"the-number-of-damaged-crops-increased-225-more-farmers-demanded-compensation-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-127788-2025-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: खराब हुई फसलों का आंकड़ा बढ़ा, 225 किसानों ने और मांगा मुआवजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Jhajjar-Bahadurgarh News: खराब हुई फसलों का आंकड़ा बढ़ा, 225 किसानों ने और मांगा मुआवजा
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़             
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 02:11 AM IST
        
       
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        30jjrp07- साल्हावास ब्लाक के एक खेत में भरा पानी। स्रोत-ग्रामीण
                                
    
        
    
विज्ञापन
 
                                                 
                झज्जर। जिले में बारिश के कारण खराब हुई फसलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। अक्तूबर के शुरुआत में हुई बारिश से 255 किसानों की फसल खराब हो गई है। किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है। जिले के 255 किसानों ने 1848 हेक्टेयर एरिया में फसल का नुकसान दिखाया है। अब आंकड़ा बढ़कर 26,697 हेक्टेयर हो गया है। 
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
 
                        
                                                                                      
                   
    
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
इससे पहले 26,442 किसानों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करके मुआवजे की मांग की थी। किसानों की संख्या बढ़ने के कारण ही खराब फसल का एरिया भी बढ़ गया है। पहले जिले में एक लाख 68 हजार 791.223 में फसल खराब दिखाया गया था जो अब बढ़कर एक लाख 70 हजार 639.395 हो गया है। ऐसे में लगभग 1848 हेक्टेयर एरिया बढ़ गया है।    
             
                                                    
                                 
                                
                               
                                                                
                                                 
                
इस बार जिले में बारिश और जलभराव के कारण किसानों की धान, बाजरा, कपास की फसल खराब हो गई है। अक्तूबर माह में भी तेज बारिश हुई थी जिस कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ। इस पर सरकार ने 28 अक्तूबर तक दोबारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया था जिस पर किसानों ने आवेदन किया है।
फसल खराबे की गिरवदावरी का काम लंबित
वहीं, फसल खराबे की गिरदावरी का काम अब भी लंबित है। बहादुरगढ़ और झज्जर ब्लॉक में पटवारी स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों तक यह काम लंबित है। बहादुरगढ़ में 61.507 और झज्जर में 39.672 एरिया पटवारी स्तर, 419.315 एरिया बहादुरगढ़ और 39.81 एरिया झज्जर में कानूनगो की तरफ से लंबित है। एसडीएम की तरफ से बहादुरगढ़ में 2317.451, डीआरओ की तरफ से बहादुरगढ़ में 1264.348, बेरी में 1854.946, झज्जर में 8564, मातनहेल में 3070.168 एरिया की गिरदावरी का काम लंबित है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                                                                
                                
                 
                                
                               
                                
                                                 
                
पहले 15 सितंबर तक खुला था पोर्टल
सरकार की तरफ से किसानों की फसल नुकसान को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पहले 15 सितंबर तक खोला गया था। उस समय 26442 किसानों ने पोर्टल पर फसल खराबा की शिकायत दर्ज करवाकर मुआवजा मांगा था। दोबारा बारिश के चलते फसल खराब होने के कारण फिर पोर्टल खोला गया। ऐसे में आंकड़ा फिर बढ़ गया है।
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
अब तक नहीं मिला किसानों को मुआवजा
किसान अमर सिंह, हरीश कुमार, संजीत ने कहा कि सरकार ने फसल खराब की शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर ली है लेकिन अब तक उनको मुआवजा जारी नहीं किया गया है। साल्हावास, मातनहेल ब्लॉक में तो अब भी कुछ गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है ऐसे में किसानों को अगली फसल की चिंता हो रही है।
बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों का बढ़ा आंकड़ा
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
ब्लॉक गांव किसान रजिस्टर्ड एरिया
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बादली 39 2176 15771.13
बहादुरगढ़ 49 3781 26595.497
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
बेरी 38 4111 32248.115
झज्जर 85 7521 48613.115
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
मातनहेल 37 5789 30359.543
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
साल्हावास 16 3761 17052.099
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                 
                                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                
                                
                
                                                                
                               
                                                        
         
इससे पहले 26,442 किसानों ने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करके मुआवजे की मांग की थी। किसानों की संख्या बढ़ने के कारण ही खराब फसल का एरिया भी बढ़ गया है। पहले जिले में एक लाख 68 हजार 791.223 में फसल खराब दिखाया गया था जो अब बढ़कर एक लाख 70 हजार 639.395 हो गया है। ऐसे में लगभग 1848 हेक्टेयर एरिया बढ़ गया है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            इस बार जिले में बारिश और जलभराव के कारण किसानों की धान, बाजरा, कपास की फसल खराब हो गई है। अक्तूबर माह में भी तेज बारिश हुई थी जिस कारण किसानों की फसल को नुकसान हुआ। इस पर सरकार ने 28 अक्तूबर तक दोबारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा का क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया था जिस पर किसानों ने आवेदन किया है।
फसल खराबे की गिरवदावरी का काम लंबित
वहीं, फसल खराबे की गिरदावरी का काम अब भी लंबित है। बहादुरगढ़ और झज्जर ब्लॉक में पटवारी स्तर से लेकर उच्चाधिकारियों तक यह काम लंबित है। बहादुरगढ़ में 61.507 और झज्जर में 39.672 एरिया पटवारी स्तर, 419.315 एरिया बहादुरगढ़ और 39.81 एरिया झज्जर में कानूनगो की तरफ से लंबित है। एसडीएम की तरफ से बहादुरगढ़ में 2317.451, डीआरओ की तरफ से बहादुरगढ़ में 1264.348, बेरी में 1854.946, झज्जर में 8564, मातनहेल में 3070.168 एरिया की गिरदावरी का काम लंबित है।
पहले 15 सितंबर तक खुला था पोर्टल
सरकार की तरफ से किसानों की फसल नुकसान को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पहले 15 सितंबर तक खोला गया था। उस समय 26442 किसानों ने पोर्टल पर फसल खराबा की शिकायत दर्ज करवाकर मुआवजा मांगा था। दोबारा बारिश के चलते फसल खराब होने के कारण फिर पोर्टल खोला गया। ऐसे में आंकड़ा फिर बढ़ गया है।
अब तक नहीं मिला किसानों को मुआवजा
किसान अमर सिंह, हरीश कुमार, संजीत ने कहा कि सरकार ने फसल खराब की शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर ली है लेकिन अब तक उनको मुआवजा जारी नहीं किया गया है। साल्हावास, मातनहेल ब्लॉक में तो अब भी कुछ गांवों के खेतों में पानी भरा हुआ है ऐसे में किसानों को अगली फसल की चिंता हो रही है।
बारिश के कारण खराब हुई किसानों की फसलों का बढ़ा आंकड़ा
ब्लॉक गांव किसान रजिस्टर्ड एरिया
बादली 39 2176 15771.13
बहादुरगढ़ 49 3781 26595.497
बेरी 38 4111 32248.115
झज्जर 85 7521 48613.115
मातनहेल 37 5789 30359.543
साल्हावास 16 3761 17052.099