जींद। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में शुक्रवार को पराक्रम दिवस पर कार्यक्रम एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य नरेश कुमार पांचाल ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ वर्ग अनुदेशक मंगल सिंह ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होते हैं और नेताजी का संपूर्ण जीवन अटूट आत्मविश्वास, कठोर अनुशासन व निस्वार्थ राष्ट्रसेवा का अनुपम उदाहरण है। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में संस्थान के विभिन्न व्यवसायों के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
प्रतिभागियों ने युवा शक्ति, आत्मनिर्भर भारत, नेताजी के सपनों का भारत और चरित्र निर्माण जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता का निष्पक्ष मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्य राजबीर लोहान, मनदीप राज व सुषमा ने किया गया। कोपा व्यवसाय के छात्र अंकित पांचाल ने प्रथम, ड्रेस मेकिंग व्यवसाय की छात्रा मंजू द्वितीय, स्टेनो हिंदी की छात्रा अंजली तृतीय स्थान पर रही।
अनुदेशक वीरेंद्र लोहान, जितेंद्र पुनिया, सोमवीर, सुरेंद्र रेढू, संदीप शर्मा, शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान और “जयहिंद, जय भारत” के उद्घोष के साथ हुआ।