{"_id":"6973bda4fda484f41700ffa0","slug":"people-are-troubled-by-waterlogging-on-the-road-and-demand-that-a-proper-drainage-system-be-put-in-place-jind-news-c-199-1-jnd1010-147443-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सड़क पर जलभराव होने से परेशान लोग-बोले पानी निकासी की व्यवस्था हो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सड़क पर जलभराव होने से परेशान लोग-बोले पानी निकासी की व्यवस्था हो
विज्ञापन
23जेएनडी18: नरवाना बाइपास बर्फ फैक्ट्री रोड पर भरा पानी। स्रोत राहगीर
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
जींद। शहर के नरवाना बाइपास पर बर्फ फैक्टरी के पास सड़क पर जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर बूंदाबांदी होने से ही सड़क पर जगह-जगह पानी भर जाता है। पानी निकासी का प्रबंध नहीं होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
कई बार तो वाहन चालकों के साथ दुकानदारों, राहगीरों की तकरार हो जाती है। क्योंकि जब वाहन चालक गुजरते हैं तो दुकानदारों, राहगीरों को सड़क पर भरे गंदे पानी की छींटें लगती हैं।
काफी समय से लोग पानी निकासी का प्रबंध करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज भी समस्या जस की तय है। बर्फ फैक्टरी से लेकर देवा सिंह कॉलोनी तक रास्ते तक जगह-जगह जलभराव के चलते सड़क टूटने लगी है। यहां पर कुछ देर होने वाली बारिश के बाद बाद कई-कई घंटे रहता है। वाहनों के आवागमन के दौरान राहगीरों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्जन
बारिश होने के बाद ही सड़क पर जलभराव रहता है। यहां पर पानी निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं है। पानी निकासी का प्रबंध होना चाहिए ताकि सड़क पर जलभराव न हो। सड़क भी जलभराव से टूटने लगी है। निरंतर परेशानी बढ़ रही है।-अभिषेक, राहगीर।
वर्जन
दुकानों के आगे सड़क पर जलभराव होने से यहां से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के चलते गंदे पानी की छींटें दुकानों के अंदर तक आती हैं। ऐसे में वाहन चालकों के साथ दुकानदारों की तकरार होती रहती है। यहां पर पानी निकासी का प्रबंध होना चाहिए।-सुरेंद्र श्योकंद, दुकानदार।
वर्जन
सड़क से पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही है उसको लेकर पता करवाया जाएगा। किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -सुनीता देवी, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, उचाना।
Trending Videos
कई बार तो वाहन चालकों के साथ दुकानदारों, राहगीरों की तकरार हो जाती है। क्योंकि जब वाहन चालक गुजरते हैं तो दुकानदारों, राहगीरों को सड़क पर भरे गंदे पानी की छींटें लगती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
काफी समय से लोग पानी निकासी का प्रबंध करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज भी समस्या जस की तय है। बर्फ फैक्टरी से लेकर देवा सिंह कॉलोनी तक रास्ते तक जगह-जगह जलभराव के चलते सड़क टूटने लगी है। यहां पर कुछ देर होने वाली बारिश के बाद बाद कई-कई घंटे रहता है। वाहनों के आवागमन के दौरान राहगीरों, दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वर्जन
बारिश होने के बाद ही सड़क पर जलभराव रहता है। यहां पर पानी निकासी का पुख्ता प्रबंध नहीं है। पानी निकासी का प्रबंध होना चाहिए ताकि सड़क पर जलभराव न हो। सड़क भी जलभराव से टूटने लगी है। निरंतर परेशानी बढ़ रही है।-अभिषेक, राहगीर।
वर्जन
दुकानों के आगे सड़क पर जलभराव होने से यहां से तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के चलते गंदे पानी की छींटें दुकानों के अंदर तक आती हैं। ऐसे में वाहन चालकों के साथ दुकानदारों की तकरार होती रहती है। यहां पर पानी निकासी का प्रबंध होना चाहिए।-सुरेंद्र श्योकंद, दुकानदार।
वर्जन
सड़क से पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही है उसको लेकर पता करवाया जाएगा। किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -सुनीता देवी, एसडीओ, जन स्वास्थ्य विभाग, उचाना।

23जेएनडी18: नरवाना बाइपास बर्फ फैक्ट्री रोड पर भरा पानी। स्रोत राहगीर- फोटो : सांकेतिक

23जेएनडी18: नरवाना बाइपास बर्फ फैक्ट्री रोड पर भरा पानी। स्रोत राहगीर- फोटो : सांकेतिक