Jind: कर्जा उतारने के लिए लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से मांगी थी 20 लाख रुपये की रंगदारी, दो गिरफ्तार
व्यापारी को जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। आरोपियों ने कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से रंगदारी मांगी थी। आरोपी पर कर्ज था।

विस्तार
हरियाणा के जींद में सीआईए नरवाना की टीम ने एएसपी कुलदीप के नेतृत्व में नरवाना में व्यापारी को लॉरेंस बिश्नाई व गोल्डी बराड़ गैंग के नाम से जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कलोदा गांव निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू व फतेहाबाद के नांगला गांव निवासी राहुल उर्फ कालू के रूप में हुई है। रविवार को आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।

28 जुलाई को नरवाना कपास मंडी के एक आढ़ती के पास लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग का नाम लेकर रात को विदेशी नंबर से कॉल की गई। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देकर 20 लाख रुपये की मांग की। व्यापारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने एएसपी नरवाना की अध्यक्षता में इंचार्ज सीआईए नरवाना सुखदेव, एसएचओ सिटी नरवाना इंस्पेक्टर रामनिवास, अमित क्रु मार इंचार्ज साइबर सेल व चौकी इंचार्ज नरवाना पीएसआई राजेंद्र सिंह की सदस्यता में विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने मात्र 72 घंटों में घटना का खुलासा करते हुए मुख्य साजिशकर्ता कलोदा निवासी अजय कुमार उर्फ अज्जू व फतेहाबाद के नांगला निवासी राहुल उर्फ काला को उनके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी अजय ने बताया कि उस पर बहुत ज्यादा कर्ज था।
जिसको उतारने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर योजना बनाई। आरोपी अजय ने राहुल के मोबाइल पर इंडीकॉल एप से कॉल करके 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल कब्जे में ले लिए हैं।