{"_id":"61eadfaa8708b9043715adeb","slug":"man-was-beaten-to-death-with-sticks-in-hadwa-village-of-jind-in-haryana","type":"story","status":"publish","title_hn":"जींद: हाडवा गांव में दो गुटों में हुए विवाद में एक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, नौ पर केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
जींद: हाडवा गांव में दो गुटों में हुए विवाद में एक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, नौ पर केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Fri, 21 Jan 2022 10:00 PM IST
सार
मृतक की पत्नी की शिकायत पर दो परिवारों के नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पैसे के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था।
विज्ञापन
CRIME, क्राइम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के जींद में पैसे के लेन-देन को लेकर हाडवा गांव में दो गुटों में हुए झगड़े में एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामले में पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने गांव के ही दो परिवारों के नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक की पत्नी अनिता ने बताया कि वीरवार रात्रि लगभग आठ बजे उसके पति सरवर (42) अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे। इस दौरान गली में पड़ोस में ही रहने वाले संजय एवं सुभाष ने उसके पति का रास्ता रोककर मारपीट शुरु कर दी। उनके शोर मचाने पर परिजनों ने पति को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद रात लगभग 11 बजे फिर से आरोपियों जिसमें संजय, सुभाष, संजय की पत्नी सुनीता और उसकी लड़की, सुभाष के तीन लड़के व एक लड़की आदि ने ईंट तथा लाठी डंडों से पति पर हमला कर घायल कर दिया। पति द्वारा बचाव के लिए शोर मचाने पर परिजनों को आता देख हमलावर मौके से फरार हो गए।
वे घायल पति को शहर के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसके पति को मृत घोषित कर दिया। पिल्लूखेड़ा थाना प्रभारी हरिओम ने बताया कि अनिता की शिकायत पर हाडवा निवासी नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू दी गई है।