{"_id":"6133d0218ebc3e61d82f6fa1","slug":"eighteen-school-heads-will-be-honored-today-for-increasing-the-number-of-students-in-government-schools-jind-news-rtk6229944200","type":"story","status":"publish","title_hn":"सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने पर 18 स्कूल मुखिया आज होंगे सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने पर 18 स्कूल मुखिया आज होंगे सम्मानित
विज्ञापन

जींद। सरकारी स्कूलों में इस साल छात्र संख्या बढ़ाने वाले जिले के 18 स्कूल मुखियाओं को शिक्षक दिवस पर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने 50 हजार रुपये का बजट अलॉट किया है। यह कार्यक्रम राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को होगा। कार्यक्रम में डीसी नरेश नरवाल 18 स्कूल मुखियाओं को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा छात्र संख्या बढ़ाने में अहम योगदान देने वाले 38 सीआरसी, एबीआरसी व एसआईएम को भी सम्मानित किया जाएगा।
ये भी होंगे सम्मानित
18 स्कूल मुखिया के अलावा सीआरसी विनीता गुप्ता, धर्मपाल, सुरेंद्र आर्य, डॉ. सत्यवान, लता सैनी, राजेंद्र आजाद, ओमप्रकाश, राजेश पीजीटी, सुभाष ढांडा, जितेंद्र कुमार, दलबीर मलिक, कृष्ण खर्ब, रमेश सैनी, रामपाल श्योकंद, एबीआरसी संजू, कुलबीर, पारूल, अंजू, गायत्री देवी, सरिता, मनीषा कुंडू, वंदना, सुमन रानी, कमलकांत, रेणु, बीआरपी सीमा, रूचि, एसआईएम विक्रमजीत, सुरेंद्र, रविंद्र, जसबीर, राममेहर, बिजेंद्र कुंडू, रामप्रसाद व सुनील दत्त को सम्मानित किया जाएगा।
----------
स्कूल का नाम 2020-2021 में छात्र संख्या 2021-22 में छात्र संख्या बढ़े हुए छात्रों की संख्या
जीजीपीएस झांझ कलां 34 82 48
जीपीएस ईक्कस 85 132 47
जीएसएसएस घिमाना 565 735 170
जीपीएस फुलिया कलां 127 193 66
जीएसएसएस दनौदा 469 639 170
जीएसएसएस नरवाना 1010 1219 209
जीजीपीएस गांगोली 63 103 40
जीपीएस पिल्लूखेड़ा 65 105 40
जीपीएस मलिकपुर 103 157 54
जीजीपीएस भुसलाना 70 116 46
जीजीएसएसएस सफीदों 957 1208 251
जीएसएसएस सिंघाना 272 432 160
जीएसएसएस भौंगरा 365 517 152
जीजीएसएसएस नरवाना 904 1090 186
जीपीएस जुल्हेड़ा 85 128 43
विज्ञापन

Trending Videos
ये भी होंगे सम्मानित
18 स्कूल मुखिया के अलावा सीआरसी विनीता गुप्ता, धर्मपाल, सुरेंद्र आर्य, डॉ. सत्यवान, लता सैनी, राजेंद्र आजाद, ओमप्रकाश, राजेश पीजीटी, सुभाष ढांडा, जितेंद्र कुमार, दलबीर मलिक, कृष्ण खर्ब, रमेश सैनी, रामपाल श्योकंद, एबीआरसी संजू, कुलबीर, पारूल, अंजू, गायत्री देवी, सरिता, मनीषा कुंडू, वंदना, सुमन रानी, कमलकांत, रेणु, बीआरपी सीमा, रूचि, एसआईएम विक्रमजीत, सुरेंद्र, रविंद्र, जसबीर, राममेहर, बिजेंद्र कुंडू, रामप्रसाद व सुनील दत्त को सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
----------
स्कूल का नाम 2020-2021 में छात्र संख्या 2021-22 में छात्र संख्या बढ़े हुए छात्रों की संख्या
जीजीपीएस झांझ कलां 34 82 48
जीपीएस ईक्कस 85 132 47
जीएसएसएस घिमाना 565 735 170
जीपीएस फुलिया कलां 127 193 66
जीएसएसएस दनौदा 469 639 170
जीएसएसएस नरवाना 1010 1219 209
जीजीपीएस गांगोली 63 103 40
जीपीएस पिल्लूखेड़ा 65 105 40
जीपीएस मलिकपुर 103 157 54
जीजीपीएस भुसलाना 70 116 46
जीजीएसएसएस सफीदों 957 1208 251
जीएसएसएस सिंघाना 272 432 160
जीएसएसएस भौंगरा 365 517 152
जीजीएसएसएस नरवाना 904 1090 186
जीपीएस जुल्हेड़ा 85 128 43