{"_id":"6930823e4783ceec6602ec8c","slug":"emphasis-on-empowering-youth-with-ai-digital-skills-jind-news-c-199-1-jnd1010-144853-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: युवाओं को एआई, डिजिटल स्किल्स से सशक्त बनाने पर जोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: युवाओं को एआई, डिजिटल स्किल्स से सशक्त बनाने पर जोर
विज्ञापन
03जेएनडी05 : एचकेसीएल रीजनल मैनेजर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करते राजकुमार भोला व अन्य
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचकेसीएल पंचकूला के रीजनल कोऑर्डिनेटर कर्ण राणा ने अर्बन एस्टेट स्थित महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह केंद्र युवाओं को एआई, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किल्स में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति दे रहा है।
निरीक्षण के दौरान कर्ण राणा ने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रगति का मूल्यांकन किया व प्रशिक्षकों से पाठ्यक्रम व रोजगार आधारित कौशल विकास पर चर्चा की। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष राजकुमार भोला सहित अंकिता खटकड़, अजय वर्मा, रिया, सिमरन, काफी उगालन और मीना मौजूद रहे।
कर्ण राणा ने कहा कि एचकेसीएल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे नई तकनीक आधारित नौकरी अवसरों का लाभ उठा सकें। नई शिक्षा नीति के तहत एचकेसीएल ने 17 नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं जो भविष्य उन्मुख कौशल प्रदान करेंगे।
संस्था अध्यक्ष राजकुमार भोला ने कहा कि उनकी संस्था डिजिटल शिक्षा एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है जिससे युवा रोजगार, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ सकें।
Trending Videos
जींद। हरियाणा नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड एचकेसीएल पंचकूला के रीजनल कोऑर्डिनेटर कर्ण राणा ने अर्बन एस्टेट स्थित महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन के कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यह केंद्र युवाओं को एआई, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्किल्स में प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर भारत मिशन को गति दे रहा है।
निरीक्षण के दौरान कर्ण राणा ने प्रशिक्षणार्थियों से बातचीत कर उनकी प्रगति का मूल्यांकन किया व प्रशिक्षकों से पाठ्यक्रम व रोजगार आधारित कौशल विकास पर चर्चा की। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष राजकुमार भोला सहित अंकिता खटकड़, अजय वर्मा, रिया, सिमरन, काफी उगालन और मीना मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कर्ण राणा ने कहा कि एचकेसीएल का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है ताकि वे नई तकनीक आधारित नौकरी अवसरों का लाभ उठा सकें। नई शिक्षा नीति के तहत एचकेसीएल ने 17 नए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं जो भविष्य उन्मुख कौशल प्रदान करेंगे।
संस्था अध्यक्ष राजकुमार भोला ने कहा कि उनकी संस्था डिजिटल शिक्षा एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्यरत है जिससे युवा रोजगार, नवाचार और नेतृत्व की दिशा में आगे बढ़ सकें।