{"_id":"6914d4076015141b8d0b15e4","slug":"life-choked-by-stubble-smoke-jind-news-c-199-1-sroh1009-143767-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: पराली के धुएं में घुट रही जिंदगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: पराली के धुएं में घुट रही जिंदगी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 13 Nov 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
12जेएनडी16: जिले के एक गांव में जलाए गए धान के अवशेष। संवाद
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
जींद। जिले में बुधवार को पराली जलाने के 15 मामलों में केस दर्ज किए गए जिसके बाद जींद का एक्यूआई खतरनाक स्तर 418 पर पहुंच गया। यह आंकड़ा पूरे देश में सबसे खराब दर्ज हुआ। प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अब एक्शन मोड में आ गया है।
बोर्ड के सचिव प्रदीप डागर ने अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगले एक सप्ताह तक हर अधिकारी फील्ड में रहकर सख्त निगरानी सुनिश्चित करे। चेतावनी दी गई है कि यदि जिले में कहीं भी पराली जलाने का एक भी मामला सामने आया तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
रेड जोन में चिन्हित सभी गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाए और पुलिस विभाग निरंतर पेट्रोलिंग व्यवस्था बनाए रखें ताकि कोई भी व्यक्ति पराली जलाने का साहस न कर सके। यदि कोई व्यक्ति पराली जलाने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए ताकि अन्य किसानों में भी रोकथाम का संदेश जाए।
वहीं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिले में फसल कटाई का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने उपनिदेशक कृषि डॉ. गिरीश नागपाल को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्राधिकार में सभी कृषि अधिकारियों को सतर्क रखें और सुनिश्चित करें कि पराली प्रबंधन से संबंधित सभी गतिविधियां प्रभावी ढंग से लागू हो।
अधिकारियों के फील्ड में उतरने के निर्देश
सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर फील्ड में तत्परता दिखाएं व पराली जलाने के किसी भी मामले पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रशासन का लक्ष्य जीरो स्टबल बर्निंग केस प्राप्त करना है।
एक दिन में पराली जलाने के 15 केस दर्ज
बॉक्स
-अलेवा थाना पुलिस ने एडीओ अनिल कुमार की शिकायत पर दुआ गांव के ईश्वर के खिलाफ 10 नवंबर को पांच कनाल 6 मरले जमीन पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-एडीओ अनिल कुमार की शिकायत पर डाहोला गांव के अलेवा थाना पुलिस ने ही ईश्वर के खिलाफ पांच कनाल जमीन पर फसल अवशेष जलाने का केस दर्ज किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने 6 फसल अवशेष जलाने के मामले दर्ज किए हैं।
-फील्डमैन संजय की शिकायत पर रसीदां गांव के गुरतेज, एटीएम राजेश कुमार की शिकायत पर उझाना गांव के रामकेश, एटीएम पुनीत की शिकायत पर कालवन गांव के सुरेश, रणधीर और धर्मपाल व एटीएम राजेश कुमार की शिकायत पर उझाना गांव के राजेश के पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-जींद सदर थाना पुलिस ने कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार की शिकायत पर जीवनपुर गांव के जय नारायण के खिलाफ पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-जुलाना थाना पुलिस ने कृषि निरीक्षक हरिओम की शिकायत पर गांव लजवाना खुर्द के जयसिंह के खिलाफ फसल अवशेष जलाने का मामला दर्ज किया है।
-नरवाना सदर पुलिस ने फील्डमैन सीनू बांगर किस गायक पर बदनपुर गांव के दिलबाग सिंह के खिलाफ फसल अवशेष जलाने का मामला दर्ज किया है। दिलबाग सिंह पर 20 अक्टूबर को खेतों में फसल अवशेष जलाने का आरोप है।
-उचाना थाना पुलिस ने कृषि पर्यवेक्षक अलका की शिकायत पर खेड़ी मसानिया के विजेंद्र सिंह पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-उचाना थाना पुलिस ने कृषि पर्यवेक्षक सचिन की शिकायत पर खरकबूरा गांव के सतीश और कृषि एटीएम पूनम की शिकायत पर बड़ौदा गांव के मनोज के खिलाफ फसल जलने के मामले दर्ज किए हैं।
Trending Videos
बोर्ड के सचिव प्रदीप डागर ने अधिकारियों के साथ हुई अहम बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अगले एक सप्ताह तक हर अधिकारी फील्ड में रहकर सख्त निगरानी सुनिश्चित करे। चेतावनी दी गई है कि यदि जिले में कहीं भी पराली जलाने का एक भी मामला सामने आया तो संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेड जोन में चिन्हित सभी गांवों पर विशेष निगरानी रखी जाए और पुलिस विभाग निरंतर पेट्रोलिंग व्यवस्था बनाए रखें ताकि कोई भी व्यक्ति पराली जलाने का साहस न कर सके। यदि कोई व्यक्ति पराली जलाने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए ताकि अन्य किसानों में भी रोकथाम का संदेश जाए।
वहीं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि जिले में फसल कटाई का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने उपनिदेशक कृषि डॉ. गिरीश नागपाल को निर्देश देते हुए कहा कि वह अपने क्षेत्राधिकार में सभी कृषि अधिकारियों को सतर्क रखें और सुनिश्चित करें कि पराली प्रबंधन से संबंधित सभी गतिविधियां प्रभावी ढंग से लागू हो।
अधिकारियों के फील्ड में उतरने के निर्देश
सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर फील्ड में तत्परता दिखाएं व पराली जलाने के किसी भी मामले पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। प्रशासन का लक्ष्य जीरो स्टबल बर्निंग केस प्राप्त करना है।
एक दिन में पराली जलाने के 15 केस दर्ज
बॉक्स
-अलेवा थाना पुलिस ने एडीओ अनिल कुमार की शिकायत पर दुआ गांव के ईश्वर के खिलाफ 10 नवंबर को पांच कनाल 6 मरले जमीन पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-एडीओ अनिल कुमार की शिकायत पर डाहोला गांव के अलेवा थाना पुलिस ने ही ईश्वर के खिलाफ पांच कनाल जमीन पर फसल अवशेष जलाने का केस दर्ज किया है। गढ़ी थाना पुलिस ने 6 फसल अवशेष जलाने के मामले दर्ज किए हैं।
-फील्डमैन संजय की शिकायत पर रसीदां गांव के गुरतेज, एटीएम राजेश कुमार की शिकायत पर उझाना गांव के रामकेश, एटीएम पुनीत की शिकायत पर कालवन गांव के सुरेश, रणधीर और धर्मपाल व एटीएम राजेश कुमार की शिकायत पर उझाना गांव के राजेश के पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-जींद सदर थाना पुलिस ने कृषि पर्यवेक्षक मुकेश कुमार की शिकायत पर जीवनपुर गांव के जय नारायण के खिलाफ पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-जुलाना थाना पुलिस ने कृषि निरीक्षक हरिओम की शिकायत पर गांव लजवाना खुर्द के जयसिंह के खिलाफ फसल अवशेष जलाने का मामला दर्ज किया है।
-नरवाना सदर पुलिस ने फील्डमैन सीनू बांगर किस गायक पर बदनपुर गांव के दिलबाग सिंह के खिलाफ फसल अवशेष जलाने का मामला दर्ज किया है। दिलबाग सिंह पर 20 अक्टूबर को खेतों में फसल अवशेष जलाने का आरोप है।
-उचाना थाना पुलिस ने कृषि पर्यवेक्षक अलका की शिकायत पर खेड़ी मसानिया के विजेंद्र सिंह पर पराली जलाने का केस दर्ज किया है।
-उचाना थाना पुलिस ने कृषि पर्यवेक्षक सचिन की शिकायत पर खरकबूरा गांव के सतीश और कृषि एटीएम पूनम की शिकायत पर बड़ौदा गांव के मनोज के खिलाफ फसल जलने के मामले दर्ज किए हैं।