जींद। चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। विश्वविद्यालय के छात्र संयम भारद्वाज ने रस्साकशी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक और छात्रा विधि ने कांस्य पदक हासिल किया।
यह शिविर चार से दस नवंबर 2025 तक महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार और क्षेत्रीय निदेशालय दिल्ली के सहयोग से हुआ। देशभर के विभिन्न राज्यों और विश्वविद्यालयों से आए सैकड़ों स्वयंसेवकों ने इस शिविर में भाग लिया और एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
प्रो. डॉ. रामपाल सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व और राष्ट्र निर्माण की भावना में भी उत्कृष्ट भूमिका निभा रहे हैं। विश्वविद्यालय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नवीन लडवाल ने कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर जैसे आयोजन युवाओं में अनुशासन, देशभक्ति और सेवा भावना को प्रोत्साहित करते हैं।