संवाद न्यूज एजेंसी
जींद। हिंदी आंदोलन के क्रांतिकारियों की स्मृति में 67वें बलिदान दिवस पर वीरवार को गुलकनी के शहीद स्माकर में खेल कार्यक्रम करवाए गए। इसमें एसपी कुलदीप सिंह ने शिरकत की। एसपी ने नशे से दूर रहकर खेल, शिक्षा एवं अनुशासन को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती देता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करता है। उन्होंने युवाओं को हर क्षेत्र में ईमानदारी, लगन एवं समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए शहीदों के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया।
इस दौरान सर्कल कबड्डी, कुश्ती एवं रस्सा-कसी (महिला एवं पुरुष वर्ग) खेल करवाए। इस अवसर पर ढांडा खाप के प्रधान देवव्रत ढांडा, बलिदान स्मारक के प्रबंधक दिव्यानंद सरस्वती, वजीर सिंह गांगोली मौजूद रहे।