{"_id":"681d02f2cd7303adc70a121e","slug":"eliminating-drug-addiction-in-guhla-chikka-on-punjab-border-is-a-challenge-kaithal-news-c-18-1-knl1004-642137-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: पंजाब बॉर्डर पर गुहला-चीका में नशा खत्म करना चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: पंजाब बॉर्डर पर गुहला-चीका में नशा खत्म करना चुनौती
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल,गुहला-चीका। पंजाब बॉर्डर से सटे इलाकों में नशा तस्करी की अधिक आशंका रहती है। पंजाब से सटा गुहला क्षेत्र में नशे का कारोबार अधिक दिखता है पर नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी है।
इसी साल महज चार माह में ही जिले में पुलिस की टीमों ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 30 मामलों में 45 नशा तस्करों को काबू किया है। सवा साल में 113 मामलों में कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर कार्रवाई की है। सवा साल में 168 नशा तस्करों को पकड़ा है। इन सभी मामलों में एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। इसमें 9700 से अधिक नशीली गोलियां भी की बरामद हैं।
वहीं, नशे के कारोबार की समस्या का यहां के लोग समाधान चाहते हैं। पिछले कई सालों से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यह गंभीर मुद्ा है, हर चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के सिर चढ़कर बोलता है।
पिछले साल की तो गुहला में नशा तस्करों पर कार्रवाई तो जरूर हुई है, लेकिन नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। नशे की ओवरडोज से एक के बाद एक युवाओं की मौत हो रही है। गंभीर बात ये है कि शहरों के साथ अब गांवों में भी सिंथेटिक नशा पहुंच गया है। नशा बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि नशा छोड़ने के लिए गुहला-चीका में ठोस व्यवस्था नहीं है। दूसरी ओर नशा मुक्ति केंद्रों के हालात भी खराब हैं और प्रदेश में मनोचिकित्सकों की संख्या भी कम है।
पुलिस की कार्रवाई
वर्ष 2024
n
अफीम 12 किलो 620.135 ग्राम
n
चरस 376.55 ग्राम
n
चूरा पोस्त 13.853 किलोग्राम
n
गांजा 9.307 किलोग्राम
n डोडोपोस्त 506.852 किलोग्राम
n
हेरोइन (चिट्टा) 148.520 ग्राम
n
स्मैक नौ ग्राम
n
501 इंजेक्शन
n
नशीली गोलियां 7305
नोट- यह आंकड़ा पूरे साल का है।
वर्ष 2025
अप्रैल तक
n
अफीम 12 किलो 620.135 ग्राम
n
चरस 376.55 ग्राम
n
चूरा पोस्त 50.995 किलोग्राम
n
गांजा 16.710 किलोग्राम
n डोडोपोस्त 506.852 किलोग्राम
n
हेरोइन (चिट्टा) 95.297 मिलीग्राम
n
अफीम 1.532
n
अफीम के पौध 3.935
n
नशीली गोलियां 2350
जिले में नशे को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से युद्ध स्तर पर विशेष अभियान जारी है। इसके तहत समय-समय पर पुलिस टीमों का गठन करते हुए नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जाता है। साथ ही पुलिस टीमों की ओर से आम जन को नशे के सौदागरों की सूचना देने के लिए जागरूक किया जाता है। खेलों सहित अन्य कार्यक्रमों से आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। -आस्था मोदी, एसपी कैथल
विज्ञापन
Trending Videos
कैथल,गुहला-चीका। पंजाब बॉर्डर से सटे इलाकों में नशा तस्करी की अधिक आशंका रहती है। पंजाब से सटा गुहला क्षेत्र में नशे का कारोबार अधिक दिखता है पर नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का विशेष अभियान जारी है।
इसी साल महज चार माह में ही जिले में पुलिस की टीमों ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 30 मामलों में 45 नशा तस्करों को काबू किया है। सवा साल में 113 मामलों में कार्रवाई करते हुए नशा तस्करों पर कार्रवाई की है। सवा साल में 168 नशा तस्करों को पकड़ा है। इन सभी मामलों में एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई हैं। इसमें 9700 से अधिक नशीली गोलियां भी की बरामद हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, नशे के कारोबार की समस्या का यहां के लोग समाधान चाहते हैं। पिछले कई सालों से इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। यह गंभीर मुद्ा है, हर चुनाव में सभी राजनीतिक दलों के सिर चढ़कर बोलता है।
पिछले साल की तो गुहला में नशा तस्करों पर कार्रवाई तो जरूर हुई है, लेकिन नशे के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। नशे की ओवरडोज से एक के बाद एक युवाओं की मौत हो रही है। गंभीर बात ये है कि शहरों के साथ अब गांवों में भी सिंथेटिक नशा पहुंच गया है। नशा बढ़ने का एक बड़ा कारण यह भी है कि नशा छोड़ने के लिए गुहला-चीका में ठोस व्यवस्था नहीं है। दूसरी ओर नशा मुक्ति केंद्रों के हालात भी खराब हैं और प्रदेश में मनोचिकित्सकों की संख्या भी कम है।
पुलिस की कार्रवाई
वर्ष 2024
n
अफीम 12 किलो 620.135 ग्राम
n
चरस 376.55 ग्राम
n
चूरा पोस्त 13.853 किलोग्राम
n
गांजा 9.307 किलोग्राम
n डोडोपोस्त 506.852 किलोग्राम
n
हेरोइन (चिट्टा) 148.520 ग्राम
n
स्मैक नौ ग्राम
n
501 इंजेक्शन
n
नशीली गोलियां 7305
नोट- यह आंकड़ा पूरे साल का है।
वर्ष 2025
अप्रैल तक
n
अफीम 12 किलो 620.135 ग्राम
n
चरस 376.55 ग्राम
n
चूरा पोस्त 50.995 किलोग्राम
n
गांजा 16.710 किलोग्राम
n डोडोपोस्त 506.852 किलोग्राम
n
हेरोइन (चिट्टा) 95.297 मिलीग्राम
n
अफीम 1.532
n
अफीम के पौध 3.935
n
नशीली गोलियां 2350
जिले में नशे को खत्म करने के लिए पुलिस की ओर से युद्ध स्तर पर विशेष अभियान जारी है। इसके तहत समय-समय पर पुलिस टीमों का गठन करते हुए नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जाता है। साथ ही पुलिस टीमों की ओर से आम जन को नशे के सौदागरों की सूचना देने के लिए जागरूक किया जाता है। खेलों सहित अन्य कार्यक्रमों से आमजन को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। -आस्था मोदी, एसपी कैथल