सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Kaithal News ›   Kaithal Roadways stopped buses going to Pakistan border areas till further orders, GM took the decision

Haryana: रोडवेज ने पाकिस्तान बॉर्डर इलाकाें में जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक किया बंद, यात्री परेशान

अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा Published by: नवीन दलाल Updated Fri, 09 May 2025 01:36 PM IST
विज्ञापन
सार

हरियाणा रोडवेज की ओर से इस समय कैथल से पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए एक-एक बस जाती हैं। इसमें एक बस इन रूटों पर जाती हैं। जबकि दूसरी बस इन रूटों से वापस होती है।

Kaithal Roadways stopped buses going to Pakistan border areas till further orders, GM took the decision
रोडवेज बस - फोटो : संवाद
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

भारत-पाकिस्तान की युद्ध की आहट के बीच रोडवेज की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोडवेज ने शुक्रवार से कैथल से कटरा और पंजाब के  बॉर्डर इलाकाें में जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया है। प्रदेश सरकार के आदेशों पर महाप्रबंधक ने यह फैसला लिया है। इसके साथ ही एक दिन पहले ही वहां गई हुई बसें भी वापस लौट चुकी हैं।

Trending Videos


हालांकि अभी चंडीगढ़ सहित पंजाब के संगरूर और पटियाला जिले में जाने वाली बसों को बंद नहीं किया गया है। यह बसे पहले के दिनाें की तरह से संचालित की जा रही है। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार सुबह के समय पठानकोट और अमृतसर जाने वाली बसों को भेजा गया था, लेकिन यह बसें जालंधर से ही वापस लौट जाएंगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


तीनों रूटों पर जाती है एक-एक बस
रोडवेज की ओर से इस समय कैथल से पठानकोट, अमृतसर और कटरा के लिए एक-एक बस जाती हैं। इसमें एक बस इन रूटों पर जाती हैं। जबकि दूसरी बस इन रूटों से वापस होती है। अब इन बसों का संचालन विभाग के मुख्यालय के आदेशों तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है। 

अधिकारी के अनुसार
कैथल रोडवेज के महाप्रबंधक कमलजीत चहल ने बताया कि आला अधिकारियों के निर्देशों पर कैथल से पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे जिले पठानकोट और अमृतसर व कटरा जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। हालांकि पंजाब के अन्य जिलों में जाने वाली बसें सामान्य रूप से चलाई जा रही है। अभी तक इन रूटों पर बसों को बंद करने के कोई आदेश नहीं है।

पानीपत से पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ की बस और ट्रेन रोकी

एयर स्ट्राइक के बाद पैदा स्थिति के बाद पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ जाने वाली बस और ट्रेन को रोक दिया है। ट्रेनों को अंबाला रेलवे स्टेशन से पहले ही रोके जाने के आदेश हैं। वहीं रोडवेज ने कटरा के बाद पंजाब और चंडीगढ़ जाने वाली बसों को रोक दिया है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे और रोडवेज ने सुरक्षा की दृष्टि से रेल और बस रोकने की बात कही है।

रेलवे ने वीरवार रात को ट्रेनों को अंबाला रेलवे स्टेशन से पहले ही रोकने के आदेश दिए हैं। पानीपत से होकर वंदे भारत समेत करीब 150 ट्रेन होकर जाती है। इनमें 125 का पानीपत में ठहराव होता है। ट्रेनों के अंबाला रेलवे स्टेशन से पहले ही रोकने के आदेश से लंबी दूरी के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई।

रोडवेज ने रोकी बस
रोडवेज ने कटरा के बाद पंजाब और चंडीगढ़ की बसों को भी रोका दिया है। पानीपत से अमृतसर और डेरा व्यास हर रोज एक-एक बस जाती थी। चंडीगढ़ जाने वाली बसों को भी अंबाला तक चलाया है। यात्रियों को शुक्रवार सुबह ही परेशानी का सामना करना पड़ा।

यात्री बोले पाक को जवाब देना जरूरी
रेल यात्री अजमेर और विकास ने बताया कि यात्रियों की मुश्किल ज्यादा नहीं हैं वे इसको सहन कर लेंगे। अब जरूरत पाकिस्तान और आतंकवादियों को जवाब देने का है। वे अपने गंतव्य तक जाने का बोझ उठा लेने लेकिन आतंकवाद को नहीं उठाएंगे। बस यात्री कृपाल ओर निरंजन ने बताया कि उनको अमृतसर जाना है। वे शुक्रवार सुबह पहुंचे तो उनको पता चला कि पंजाब जाने वाली बस स्थगित हैं। वो अंबाला तक रोडवेज बस में जाएंगे। इससे आगे भी व्यवस्था कर लेंगे। अब पाकिस्तान को जवाब देने का समय आ गया है।

अधिकारियों के अनुसार
  • कटरा के बाद पंजाब और चंडीगढ़ जाने वाली बसों को रोक दिया है। अब केवल अम्बाला तक बस जा रही हैं। -विक्रम कांबोज, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो।
  • लंबी दूरी की ट्रेन अंबाला तक चलनी हैं। इनको इससे पहले ही रोकने के आदेश हैं। धीरज कपूर, एसएस, रेलवे स्टेशन, पानीपत।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed