{"_id":"681d036fdeab6bca8a036fe6","slug":"we-are-ready-to-face-every-challenge-kaithal-news-c-18-1-knl1004-642142-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं हम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं हम
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 09 May 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रशासन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयारी करने में जुटा हुआ है। इसके तहत उपायुक्त प्रीति ने वीरवार को जिले में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीसी ने यह आदेश उनके कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र में जारी किए हैं।
पत्र में आपातकालीन स्थिति में कार्यालय में पहुंचने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, डीसी ने मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट प्रक्रिया में जिला वासियों की ओर से बेहतर सहयोग करने पर आभार जताया और भविष्य में सहयोग की अपील की।
उपायुक्त की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया कि जो कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी पर चल रहे थे, उन्हें भी अब ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में आवश्यक कदम उठाने में परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि जिले में उन कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, जो इस समय छुट्टी पर चल रहे थे या जिन्होंने आने वाले दिनों के लिए छुट्टियां मंजूर करवाई थी। छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ेगा।
डीसी ने कहा कि बुधवार को की गई मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट में जिला वासियों का काफी अच्छा सहयोग रहा। आने वाले दिनों में यदि कोई ऐसी आपात स्थिति आती है तो सभी से अपील की जाती है कि सतर्क रहते हुए सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें। घबराने की बजाए सतर्क रहते हुए बचाव कार्याें में सहयोग दें।
उन्होंने सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपात स्थिति में सायरन आदि की आवाज सुनकर वाहन रोक कर साइड में खड़े हो जाएं और लाइटें बंद कर लें। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, आपातकालीन स्टाफ तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। भारत की ओर से पीओके पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी अस्पताल के मुखियाओं को सभी सुविधाएं बनाने के आदेश दे दिए गए हैं।
जिला स्तर के अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता और आपातकालीन स्थितियां पैदा होने पर स्टाफ को उनकी ड्यूटी पर रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह आदेश जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला की ओर से डीसी के आदेशों के बाद जारी किए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने भी सभी डॉक्टरों को बिना सूचना दिए ही अपने स्टेशन को नहीं छोड़ना होगा।
बेड की व्यवस्था भी की ः आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नागरिक अस्पताल में अलग से बेड लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। यदि जरूरत पड़ेगी को सामान्य वार्ड के मरीजों को छुट्टी दी जाएगी और फील्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस समय जिलेभर के अस्पतालों में 100 से अधिक डॉक्टर कार्यरत हैं।
सरकार के आदेशों के तहत सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी डॉक्टरों के अवकाश रद्द किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर फील्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जाएगा। विभाग हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। -डॉ. रेनू चावला, जिला सिविल सर्जन
विज्ञापन
Trending Videos
कैथल। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच प्रशासन हर चुनौती से निपटने के लिए तैयारी करने में जुटा हुआ है। इसके तहत उपायुक्त प्रीति ने वीरवार को जिले में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। डीसी ने यह आदेश उनके कार्यालय की ओर से जारी किए गए पत्र में जारी किए हैं।
पत्र में आपातकालीन स्थिति में कार्यालय में पहुंचने के आदेश जारी किए हैं। वहीं, डीसी ने मॉक ड्रिल व ब्लैक आउट प्रक्रिया में जिला वासियों की ओर से बेहतर सहयोग करने पर आभार जताया और भविष्य में सहयोग की अपील की।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त की ओर से जारी किए गए आदेशों में बताया गया कि जो कर्मचारी या अधिकारी छुट्टी पर चल रहे थे, उन्हें भी अब ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटने में आवश्यक कदम उठाने में परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि जिले में उन कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियां रद्द की गई हैं, जो इस समय छुट्टी पर चल रहे थे या जिन्होंने आने वाले दिनों के लिए छुट्टियां मंजूर करवाई थी। छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों व अधिकारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना अनुमति के स्टेशन नहीं छोड़ेगा।
डीसी ने कहा कि बुधवार को की गई मॉक ड्रिल एवं ब्लैक आउट में जिला वासियों का काफी अच्छा सहयोग रहा। आने वाले दिनों में यदि कोई ऐसी आपात स्थिति आती है तो सभी से अपील की जाती है कि सतर्क रहते हुए सरकार की ओर से जारी हिदायतों का पालन करें। घबराने की बजाए सतर्क रहते हुए बचाव कार्याें में सहयोग दें।
उन्होंने सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपात स्थिति में सायरन आदि की आवाज सुनकर वाहन रोक कर साइड में खड़े हो जाएं और लाइटें बंद कर लें। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देकर सरकारी सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
स्वास्थ्य विभाग सतर्क, आपातकालीन स्टाफ तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। भारत की ओर से पीओके पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रहने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से सभी अस्पताल के मुखियाओं को सभी सुविधाएं बनाने के आदेश दे दिए गए हैं।
जिला स्तर के अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की उपलब्धता और आपातकालीन स्थितियां पैदा होने पर स्टाफ को उनकी ड्यूटी पर रहने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
यह आदेश जिला सिविल सर्जन डॉ. रेनू चावला की ओर से डीसी के आदेशों के बाद जारी किए हैं। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक ने भी सभी डॉक्टरों को बिना सूचना दिए ही अपने स्टेशन को नहीं छोड़ना होगा।
बेड की व्यवस्था भी की ः आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नागरिक अस्पताल में अलग से बेड लगाने के आदेश दे दिए गए हैं। यदि जरूरत पड़ेगी को सामान्य वार्ड के मरीजों को छुट्टी दी जाएगी और फील्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इस समय जिलेभर के अस्पतालों में 100 से अधिक डॉक्टर कार्यरत हैं।
सरकार के आदेशों के तहत सभी डॉक्टरों को सतर्क रहने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी डॉक्टरों के अवकाश रद्द किए गए हैं। जरूरत पड़ने पर फील्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टरों को भी अस्पतालों में लगाया जाएगा। विभाग हर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। -डॉ. रेनू चावला, जिला सिविल सर्जन