{"_id":"681d029da6bf42b073081d36","slug":"faces-lit-up-after-getting-the-equipment-kaithal-news-c-18-1-knl1004-642133-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: उपकरण पाकर खिले चेहरे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: उपकरण पाकर खिले चेहरे
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 09 May 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कैथल। समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के आह्वान पर वीरवार को कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए।
मुख्य अतिथि एडीसी दीपक बाबू लाल कारवा ने सरकारी योजनाओं का फायदा लेेने के लिए कहा। एपीसी कुशल कुमार ने बताया कि 47 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम सहायक सामग्री वितरित की। इस अवसर पर 31 व्हील चेयर, पांच सीपी चेयर, 15 रोलेटर, 22 हियरिंग ऐड, एक ट्राइसाइकिल एवं कैलीपर शूज वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल शिविरों के माध्यम से मेडिकल सर्टिफिकेट , रेलवे पास, बस पास बनवाए जाते हैं।
मंच संचालक विनोद आर्य ने एलिमको से डॉ. कुसुम एवं डॉ सूरज का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजय शर्मा खंड संसाधन संयोजक कैथल, प्रिंसिपल रवींद्र शर्मा, दिनेश कुमार एबीआरसी, सतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
कैथल। समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय के आह्वान पर वीरवार को कमेटी चौक स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए।
मुख्य अतिथि एडीसी दीपक बाबू लाल कारवा ने सरकारी योजनाओं का फायदा लेेने के लिए कहा। एपीसी कुशल कुमार ने बताया कि 47 दिव्यांग बच्चों को कृत्रिम सहायक सामग्री वितरित की। इस अवसर पर 31 व्हील चेयर, पांच सीपी चेयर, 15 रोलेटर, 22 हियरिंग ऐड, एक ट्राइसाइकिल एवं कैलीपर शूज वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल शिविरों के माध्यम से मेडिकल सर्टिफिकेट , रेलवे पास, बस पास बनवाए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच संचालक विनोद आर्य ने एलिमको से डॉ. कुसुम एवं डॉ सूरज का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संजय शर्मा खंड संसाधन संयोजक कैथल, प्रिंसिपल रवींद्र शर्मा, दिनेश कुमार एबीआरसी, सतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।