{"_id":"681d016d99196c5ab000ca27","slug":"fugitive-accused-arrested-in-quarrel-case-kaithal-news-c-18-1-knl1004-642122-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kaithal News: झगड़े के मामले में भगोड़ा आरोपी काबू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kaithal News: झगड़े के मामले में भगोड़ा आरोपी काबू
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल
Updated Fri, 09 May 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
कैथल। भगोड़ा पकड़ो स्टाफ ने झगड़े के मामले में भगोड़ा आरोपी काबू किया है। भगोड़ा पकड़ो स्टाफ प्रभारी एसआई ओमप्रकाश की टीम ने वर्ष 2021 दौरान के झगड़े के मामले में नामित अपराधी कानूनगो मोहल्ला कैथल निवासी गौरव को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी राहुल पर 28 फरवरी 2019 को पिहोवा चौक कैथल पर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर हमला करके चोट मारने का आरोप है। शहर थाने में यह मामला दर्ज कराया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय से जमानत लेने के बाद वह दोबारा हाजिर नहीं हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में दो अप्रैल 2025 को पीओ घोषित कर दिया था। संवादहथकढ़ी शराब सहित आरोपी गिरफ्त में
कैथल। सीवन थाना की पुलिस ने 17 बोतल हथकढी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना सीवन के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम ने कक्हेड़ी आरोपी निवासी गुरमीत सिंह को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन थाना की टीम को सायंकालीन गश्त के दौरान सूचना मिलने के बाद आरोपी गुरमीत के मकान पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया है। संवाद
विज्ञापन
Trending Videos
कैथल। सीवन थाना की पुलिस ने 17 बोतल हथकढी शराब सहित आरोपी गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना सीवन के एएसआई सुरेंद्र सिंह की टीम ने कक्हेड़ी आरोपी निवासी गुरमीत सिंह को काबू किया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीवन थाना की टीम को सायंकालीन गश्त के दौरान सूचना मिलने के बाद आरोपी गुरमीत के मकान पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन