{"_id":"6822fc7229aaddab030e32de","slug":"hbse-result-2025-jind-topped-the-haryana-board-kaithal-got-second-place-result-increased-by-two-percent-2025-05-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"HBSE Result: हरियाणा बोर्ड में जींद ने किया टॉप, कैथल ने पाया दूसरा स्थान; सिरसा पांचवें से 17वें पर लुढका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
HBSE Result: हरियाणा बोर्ड में जींद ने किया टॉप, कैथल ने पाया दूसरा स्थान; सिरसा पांचवें से 17वें पर लुढका
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Tue, 13 May 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
कैथल का पिछली बार 12वीं कक्षा का परिणाम 88.70 प्रतिशत रहा था। इस बार यह करीब दो प्रतिशत तक बढ़कर 90.68 प्रतिशत रहा है।

हरियाणा का टॉपर अर्पणदीप सिंह
- फोटो : संवाद

विस्तार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की ओर से मंगलवार सुबह के समय 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। इस बार कैथल जिले के विद्यार्थियों ने उम्मीद से अधिक बेहतर प्रदर्शन करते हुए परिणाम में अपनी छाप छोड़ी है। इस बार कैथल जिले ने परीक्षा परिणाम में प्रदेश में दूसरा स्थान पाया है। जबकि जींद जिले में पहला स्थान पाया है। वहीं, इस बार जिले में 12वीं की कक्षा का तीन प्रतिशत तक परिणाम बढ़ा है।
विज्ञापन
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जिले का पिछली बार 12वीं कक्षा का परिणाम 88.70 प्रतिशत रहा था। इस बार यह करीब दो प्रतिशत तक बढ़कर 90.68 प्रतिशत रहा है। इस साल पूरे जिले के निजी व सरकारी स्कूल के 9576 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 8684 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 211 विद्यार्थी परीक्षा में पूरी तरह से फेल रहे और 681 विद्यार्थियों की रि अपीयर आई है।
एचबीएसई की ओर से पिछले साल ही परीक्षा परिणाम राष्ट्रीय शिक्षा नीति प्रणाली के तहत घोषित करने की रिवायत शुरू की थी। इसके तहत जिलावार टॉपरों की सूची निकालना बंद कर दिया गया था। ऐसे में इस बार प्रदेश स्तर पर टॉप टेन की सूची निकाली है। इसी सूची में पहली बार ही ऐसा हुआ कि कैथल जिले ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसमें गुहला-चीका क्षेत्र के स्योंमाजरा गांव के सरकारी स्कूल के टॉपर अर्पणदीप सिंह ने प्रथम स्थान पाया है।
पिछले तीन साल का परीक्षा परिणाम
साल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की संख्या परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों की संख्या परिणाम प्रतिशत प्रदेश में स्थान
2025 9576 8684 90.68 दूसरा
2024 10979 9747 88.70 चौथा
2023 13009 11056 84.99 10वां
अधिकारी के अनुसार
जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट ने इस बार आए परीक्षा परिणाम पर अपनी खुशी जताई है। गागट ने बताया कि यह जिले के लिए एक गर्व की बात है कि सरकारी स्कूल के पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी ने न केवल जिला, बल्कि पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। विभाग की ओर से इस साल भी सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के पूरे प्रयास किए गए हैं। उन्हें उम्मीद है कि अब आगामी परीक्षा परिणाम में भी कैथल जिले के विद्यार्थी छाएंगी।
सिरसा में तीन साल से 12 वीं का निरंतर गिर रहा परिणाम
हरियाणा विद्यालय शिक्षा भिवानी बोर्ड भिवानी ने सोमवार को बारहवीं कक्षा का परिणाम परिणाम जारी किया। सिरसा जिले के परीक्षा परिणाम में गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल के मुकाबले के प्रदेश स्तर पर भी सिरसा 13 वें स्थान से 17 वें स्थान पर पहुंच गया। वहीं पिछली वर्ष के अनुसार 1.5 प्रतिशत परीक्षा परिणाम भी गिरा है। यह पहली बार नहीं हुआ है, निरंतर एक सालों से प्रदेश स्तर पर सिरसा का रैंक गिरता जा रहा है। वर्ष 2022 में शिक्षा के मामले में प्रदेश में 5 वें स्थान पर सिरसा जिला आता था। आज 17 वें स्थान पर पहुंच गया है। जो बेहद चिंता का विषय है।
बता दें कि प्रदेश स्तर पर शिक्षा प्रणाली और सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के बाद भी शिक्षा के स्तर में निंरतर गिरावट दर्ज की जा रही है। भले ही परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से उपर रह रहा है। लेकिन प्रदेश स्तर पर सिरसा का स्तर निरंतर गिर रहा है।
पहले गजट होता था जारी
ऑन लाइन सिस्टम में परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही परेशानी आ रही है। एक बच्चे का परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद साइट बंद हो रही है। इस कारण सबसे ज्यादा बच्चों व स्कूल प्रबंधकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिकारियों की माने तो ऑन लाइन से पहले सिस्टम सही था। शिक्षा विभाग गजट जारी कर देता था और गजट जिला शिक्षा अधिकारी के पास से सभी स्कूलों में पहुंच जाता था और आसानी से बच्चों को परीक्षा परिणाम का पता चल जाता हो। उन्होंने कहा कि वह नहीं कहते है कि ऑन लाइन सिस्टम को बंद कर दें। इसके साथ साथ गजट भी जारी कर दें ताकि ऑन लाइन सिस्टम में खराबी हो तो स्कूलों के माध्यम से बच्चों को परीक्षा परिणाम मिल सके।
चार सालों में इस प्रकार रहाहहै परिणाम
2022 - 89.65 5वे नंबर
2023 -84.49 10वें नंबर
2024 -87.47 13वे नंबर पर रहा है।
2025 -85.97 17वे नंबर
बता दें कि प्रदेश स्तर पर शिक्षा प्रणाली और सरकारी स्कूलों को अपग्रेड करने के बाद भी शिक्षा के स्तर में निंरतर गिरावट दर्ज की जा रही है। भले ही परीक्षा परिणाम 80 प्रतिशत से उपर रह रहा है। लेकिन प्रदेश स्तर पर सिरसा का स्तर निरंतर गिर रहा है।
पहले गजट होता था जारी
ऑन लाइन सिस्टम में परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही परेशानी आ रही है। एक बच्चे का परीक्षा परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद साइट बंद हो रही है। इस कारण सबसे ज्यादा बच्चों व स्कूल प्रबंधकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। अधिकारियों की माने तो ऑन लाइन से पहले सिस्टम सही था। शिक्षा विभाग गजट जारी कर देता था और गजट जिला शिक्षा अधिकारी के पास से सभी स्कूलों में पहुंच जाता था और आसानी से बच्चों को परीक्षा परिणाम का पता चल जाता हो। उन्होंने कहा कि वह नहीं कहते है कि ऑन लाइन सिस्टम को बंद कर दें। इसके साथ साथ गजट भी जारी कर दें ताकि ऑन लाइन सिस्टम में खराबी हो तो स्कूलों के माध्यम से बच्चों को परीक्षा परिणाम मिल सके।
चार सालों में इस प्रकार रहाहहै परिणाम
2022 - 89.65 5वे नंबर
2023 -84.49 10वें नंबर
2024 -87.47 13वे नंबर पर रहा है।
2025 -85.97 17वे नंबर