{"_id":"6703b5b395de97092305f07b","slug":"health-of-seven-members-of-family-deteriorated-after-eating-buckwheat-flour-in-kaithal-2024-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: कैथल में परिवार के सात लोगों की बिगड़ी तबीयत, तीन अभी भी बेहोश, कुट्टू का आटा खाने से सभी बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: कैथल में परिवार के सात लोगों की बिगड़ी तबीयत, तीन अभी भी बेहोश, कुट्टू का आटा खाने से सभी बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, कैथल (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 07 Oct 2024 03:49 PM IST
विज्ञापन
सार
हरियाणा के कैथल में कुट्टू का आटा खाने से एक परिवार के साथ लोग बीमार हो गए। सभी को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीन लोगों को अभी तक होश नहीं आया है।

कुट्टू का आटा खाने से बीमार बच्चे अस्पताल में भर्ती।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
नवरात्र व्रत में खाए जाने वाले फावड़ा यानि कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के सात लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना जींद रोड स्थित मॉडल टाउन में रविवार रात की है। रविवार रात को परिवार के सात सदस्यों ने कुट्टू के आटा के पकौड़े और रोटी बनाई थी। सभी सदस्यों रात करीब साढ़े नौ बजे इस आटे से बनी खाद्य सामग्री खाई थी। इसे खाने के बाद रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
मॉडल टाउन निवासी हरीश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह के समय मॉडल टाउन में स्थित एक करियाणा स्टोर से आटा लेकर आए थे। उन्होंने इस कुट्टू के आटे से शाम करीब सात बजे पकौड़ व रोटी बनाई थी। इसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सदस्यों को उल्टियां लग गई। तुरंत निजी अस्पताल में पहुंचे। हरीश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी पूजा, 40 वर्षीय बहन मीनू, बेटा 12 वर्षीय सारांश व नौ वर्षीय कुनाल, बेटी लव्या, 25 वर्षीय भांजी दीपिका और 13 वर्षीय श्रृष्टि की तबीयत बिगड़ी। इनमें से तीन सदस्य अभी तक बेहोशी की हालत में हैं।
दुकानदार पर खराब आटा बेचने का आरोप
हरीश कुमार ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उन्हें खराब गुणवत्ता का आटा दिया है। इस कारण ही सभी बीमार हो गए। इस मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। अभी तक शिकायत ली गई है। जबकि केस दर्ज नहीं किया गया है।

Trending Videos
मॉडल टाउन निवासी हरीश कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह के समय मॉडल टाउन में स्थित एक करियाणा स्टोर से आटा लेकर आए थे। उन्होंने इस कुट्टू के आटे से शाम करीब सात बजे पकौड़ व रोटी बनाई थी। इसके बाद रात करीब साढ़े 11 बजे परिवार के सदस्यों को उल्टियां लग गई। तुरंत निजी अस्पताल में पहुंचे। हरीश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी पूजा, 40 वर्षीय बहन मीनू, बेटा 12 वर्षीय सारांश व नौ वर्षीय कुनाल, बेटी लव्या, 25 वर्षीय भांजी दीपिका और 13 वर्षीय श्रृष्टि की तबीयत बिगड़ी। इनमें से तीन सदस्य अभी तक बेहोशी की हालत में हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार पर खराब आटा बेचने का आरोप
हरीश कुमार ने आरोप लगाया कि दुकानदार ने उन्हें खराब गुणवत्ता का आटा दिया है। इस कारण ही सभी बीमार हो गए। इस मामले में पुलिस की ओर से जांच की जा रही है। अभी तक शिकायत ली गई है। जबकि केस दर्ज नहीं किया गया है।